मुजफ्फरनगर : जिले के थाना भोपा क्षेत्र के मोरना में 9 दिन पूर्व हुुई दवा व्यापारी की हत्या के बाद पुलिस अभी हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है और न ही जिला प्रसाशन या शासन द्धारा मृतक परिवार को कोई भी सहायता राशि प्रदान की गई है. सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि सांत्वना तो देने आये, लेकिन मृतक के परिवार की सहायता के लिए किसी ने हाथ नहीं बढ़ाया.
भाजपा सरकार के 6 विधायक, एक सांसद, तीन मंत्री होने के बाद भी मुज़फ्फरनगर पुलिस अनुज के हत्यारों को पकड़ने में विफल होती नजर आ रही है. इन जनप्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों को सांत्वना तो दी, लेकिन जिला प्रसाशन या शासन से आर्थिक मदद दिलाने के लिए पहल नहीं की. इसके बाद मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से मिलने पहुंचा और अपने दवा व्यापारी साथी अनुज कर्णवाल के हत्यारों की अति शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा के साथ आर्थिक मदद दिलाने की मांग की.
मृतक अनुज कर्णवाल की दो पुत्रियां हैं. जो कक्षा 7 और 11 में पढ़ती हैं. वहीं अब मेडिकल स्टोर का संचालन करके परिवार का पालन-पोषण करने वाला घर में कोई नहीं है. दोनों बेटियों की शिक्षा, पालन-पोषण के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान कराने की भी मांग की गई. उसके पश्चात जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचा. साथ ही परिजनों को 1,50,000 रुपये की आर्थिक साहयता प्रदान की. साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि यदि एक सप्ताह के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो केमिस्ट एसोसिएशन जिला मुज़फ्फरनगर में आंदोलन कर अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान करेगी.