मुजफ्फरनगर: जिले में मुस्लिम महिलाओं ने नागरिकता संसोधन कानून के समर्थन में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन शिव चौक पर किया गया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए.
प्रदर्शनकारी लोगों के साथ हो रही राजनीति
सीएए का समर्थन करने वाली रूबी ने बताया कि समर्थन प्रदर्शन से हम लोगों को जागरूक करना चाहते हैं. दिल्ली और लखनऊ में धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ राजनीति हो रही है. कांग्रेस और सपा वहां बैठे लोगों को बरगला रही है. हम लोगों से अपील करते हैं कि वे सीएए को जानने की कोशिश करें. देश के विकास में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का साथ दें.
सीएए का समर्थन कर रहे समर गजनी ने कहा कि मुस्लिम समाज सीएए का समर्थन प्रदर्शन कर रहा है. हम पीएम मोदी के साथ हैं. देवबंद, शाहीन बाग और लखनऊ में कुछ लोग कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. वे बहके हुए लोग हैं. उन्हें नहीं पता कि हिंदुस्तान एक आजाद मुल्क है, यहां सभी को आजादी है. उन्हें अब किस बात की आजादी चाहिए. अगर पीएम मोदी मुस्लिमों के खिलाफ होते, तो वे मुसलमानों को घर बनाकर क्यों देते. जो लोग कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हम उन्हें कहना चाहते हैं कि वे राष्ट्र की मुख्य धारा में वापस आएं.