मुजफ्फरनगरः एक महिला ने अपने 6 साल के बेटे के साथ ससुराल के घर के बाहर जमकर हंगामा किया. महिला के पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने उसे बेटे समेत घर से बाहर निकाल दिया है. पीड़ित महिला पति की मौत के बाद ससुराल के घर के बाहर बेटे समेत सड़क पर हक की लड़ाई के लिए धरने पर बैठी है. ये मामला मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन इलाके के सर्कुलर रोड का है.
ये है पूरा मामला
मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना इलाके के साकेत कॉलोनी की रहने वाली दीपा की शादी 2009 में सर्कुलर रोड के रहने वाले तरुण चौधरी के साथ हुआ था. दोनों अपने मकान में हंसी-खुशी से थे. इन दोनों से एक बेटा भी है. कुछ समय बाद दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद महिला साकेत कॉलोनी में अपने बेटे के साथ रहने लगी. दीपा के मुताबिक बीच-बीच में वो पति के घर जाया करती थी. पति की तबियत खराब हो जाने से 21 नवंबर 2020 को तरुण की मौत हो गयी. जिसकी जानकारी उसे नहीं दी गयी. 30 नवंबर 2020 को हुई रस्म पगड़ी पर जानकारी मिलने पर दीपा अपने घर पर गयी. इस दौरान ससुराल वालों ने उसे एक लेटर दिया कि आज माहौल सही न होने की वजह से 5 दिसंबर को सामाजिक सहमति से तरुण के बेटे देव उर्फ चिराग को मकान नंबर 1880 दक्षिणी सिविल लाइन पूर्ण वसीयत के हिसाब से फैसला लिया जायेगा. जब वो बेटे का हिस्सा लेने घर पहुंची, तो ससुरालियों ने उसे घर के भीतर भी नहीं घुसने दिया. महिला और उसके बेटे को घर से बाहर खड़ा कर दिया गया. जिसके बाद पीड़ित महिला प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगा रहा रही है.