ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर पहुंची 'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' की विनर विदिशा बालियान - मुजफ्फरनगर समाचार

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की बेटी विदिशा बालियान ने 22 जुलाई 2019 को 'मिस वर्ल्ड डेफ-2019' (Miss Deaf World 2019) का खिताब जीतकर कामयाबी की उड़ान भरी थी. ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट साउथ अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था.

'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' विदिशा बालियान.
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 9:04 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले की बेटी विदिशा बालियान 'मिस वर्ल्ड डेफ-2019' का खिताब जीता. यहां विदिशा बालियान के घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. विदिशा बालियान ने जहां इस जीत के पीछे बड़ा संघर्ष बताया, वहीं इस खिताब का श्रेय अपने माता-पिता को दिया.

'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' विदिशा बालियान.
विदिशा लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर और डिफलॉम्पिक्स में भी मेडल जीत चुकी हैं. इस कॉन्टेस्ट में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट से भाग लिया था. जहां श्रवण-बाधित विदिशा बालियान ने यह खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी थीं. विदिशा ने इस प्रतियोगिता की तैयारी गुड़गांव और नोएडा में की थी. विदिशा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट हैं. जनपद वासियों को बहुत खुशी है, क्योंकि विदिशा बालियान ने मुजफ्फरनगर का नाम पूरे भारत में ऊंचा कर दिया.

मुजफ्फरनगरः जिले की बेटी विदिशा बालियान 'मिस वर्ल्ड डेफ-2019' का खिताब जीता. यहां विदिशा बालियान के घर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. विदिशा बालियान ने जहां इस जीत के पीछे बड़ा संघर्ष बताया, वहीं इस खिताब का श्रेय अपने माता-पिता को दिया.

'मिस वर्ल्ड डेफ 2019' विदिशा बालियान.
विदिशा लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर और डिफलॉम्पिक्स में भी मेडल जीत चुकी हैं. इस कॉन्टेस्ट में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट से भाग लिया था. जहां श्रवण-बाधित विदिशा बालियान ने यह खिताब अपने नाम किया. वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी थीं. विदिशा ने इस प्रतियोगिता की तैयारी गुड़गांव और नोएडा में की थी. विदिशा एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट हैं. जनपद वासियों को बहुत खुशी है, क्योंकि विदिशा बालियान ने मुजफ्फरनगर का नाम पूरे भारत में ऊंचा कर दिया.
Intro:मिस वर्ल्ड डेफ-2019
DATE=05-08-2019

ANCHOR=यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की बेटी विदिशा बालियान ने 22 जुलाई 2019 को 'मिस वर्ल्ड डेफ-2019' (Miss Deaf World 2019) का खिताब जीतकर कामयाबी की उड़ान भरी थी। ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट साउथ अफ्रीका के बोमबेला में हुआ था। Body:विदिशा लॉन टेनिस में राष्ट्रीय स्तर और डिफलॉम्पिक्स में भी मेडल जीत चुकी हैं।इस कॉन्टेस्ट में 16 देशों की 11 फाइनलिस्ट से भाग लिया था। जहां श्रवण-बाधित विदिशा बालियान ने यह खिताब अपने नाम किया वहीं दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की प्रतियोगी थीं। विदिशा ने इस प्रतियोगिता की तैयारी गुड़गांव और नोएडा में की थी। एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन की मॉडलिंग स्टूडेंट हैं।Conclusion:आज विदिशा बालियान मुज़फ्फरनगर पहुँची जहाँ विदिशा बालियान के पहुचने पर स्वागत किया गया ।विदिशा बालियान ने जहाँ इस जित् के पीछे बड़ा संघर्ष बताया वही इस खिताब का श्रेय अपने माता पिता को दिया ।विदिशा बालियान व जनपद वासियों को बहुत खुशी है क्योंकि विदिशा बालियान ने मुज़फ्फरनगर का नाम पूरे भारत मे ऊँचा कर दिया
BYTE=विदिशा बालियान(मिस वर्ल्ड डेफ-2019' )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.