ETV Bharat / state

राइफलधारी बदमाशों ने महंत को बंधक बना कर की लूट - बिहारगढ़ गांव में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों का धावा

थाना भोपा क्षेत्र में बिहारगढ़ गांव में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने एक आश्रम में धावा बोलकर महंत को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने आश्रम में लूटपाट शुरू कर दी. आश्रम के महंत ने उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचों की बट मारकर महंत को घायल कर दिया.

आश्रम में लूट.
आश्रम में लूट.
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:41 AM IST

मुजफ्फरनगरः थाना भोपा क्षेत्र में बिहारगढ़ गांव में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने एक आश्रम में धावा बोलकर महंत को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने आश्रम में लूटपाट शुरू कर दी. आश्रम के महंत ने उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचों की बट मारकर महंत को घायल कर दिया. बदमाश आश्रम में रखी हजारों रुपये की नकदी और चांदी की अंगूठियां लूटकर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महंत को चिकित्सीय उपचार दिलाकर उसकी रकम लौटाने का आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ेंः शर्मसार: सौतेले पिता ने चार वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म

नगद और चांदी की अंगूठी ले गए बदमाश

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारगढ़ में करीब 20 वर्षों से अयोध्या निवासी राघव गिरी महाराज अपना आश्रम बनाकर रह रहे हैं. इस आश्रम में वह गोवंश को सहारा देते हैं. उनके साथ उनका भगत रतन भी रहता है. बताया जाता है कि रविवार की देर रात आधा दर्जन बदमाश आश्रम में घुस आए. बदमाशों के हाथों में तमंचे और राइफल थीं. बदमाशों ने आश्रम में रतन को बंधक बना लिया और लूटपाट करने लगे. बदमाशों की हरकत का राघव गिरी महराज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने राघव गिरी के सिर पर तमंचों की बटों से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद बदमाश आश्रम से 14 हजार रुपये नकद. चांदी की तीन अंगूठी ले गए. बदमाश राघव गिरी की जैकेट भी उठाकर ले गए. लूट की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल महाराज का उपचार कराया और उन्हें वापस आश्रम में छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल

संत समाज में रोष

राघव गिरी महाराज का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह लूटी गई उनकी रकम दे देंगे. इसलिए वह इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज न कराएं. महाराज के साथ हुई घटना की सूचना जब उनके समर्थकों और संत समाज को लगी, तो उनमें रोष फैल गया. सोमवार की सुबह आश्रम में भीड़ एकत्रित हो गई. संत समाज का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. वह स्वयं एक संत हैं. संतों की सरकार में संतों पर ही अन्याय हो रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की, तो संत समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

मुजफ्फरनगरः थाना भोपा क्षेत्र में बिहारगढ़ गांव में आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद बदमाशों ने एक आश्रम में धावा बोलकर महंत को बंधक बना लिया. इसके बाद बदमाशों ने आश्रम में लूटपाट शुरू कर दी. आश्रम के महंत ने उनका विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचों की बट मारकर महंत को घायल कर दिया. बदमाश आश्रम में रखी हजारों रुपये की नकदी और चांदी की अंगूठियां लूटकर भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महंत को चिकित्सीय उपचार दिलाकर उसकी रकम लौटाने का आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ेंः शर्मसार: सौतेले पिता ने चार वर्षीय मासूम से किया दुष्कर्म

नगद और चांदी की अंगूठी ले गए बदमाश

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारगढ़ में करीब 20 वर्षों से अयोध्या निवासी राघव गिरी महाराज अपना आश्रम बनाकर रह रहे हैं. इस आश्रम में वह गोवंश को सहारा देते हैं. उनके साथ उनका भगत रतन भी रहता है. बताया जाता है कि रविवार की देर रात आधा दर्जन बदमाश आश्रम में घुस आए. बदमाशों के हाथों में तमंचे और राइफल थीं. बदमाशों ने आश्रम में रतन को बंधक बना लिया और लूटपाट करने लगे. बदमाशों की हरकत का राघव गिरी महराज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने राघव गिरी के सिर पर तमंचों की बटों से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद बदमाश आश्रम से 14 हजार रुपये नकद. चांदी की तीन अंगूठी ले गए. बदमाश राघव गिरी की जैकेट भी उठाकर ले गए. लूट की सूचना रात में ही पुलिस को दी गई. इस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल महाराज का उपचार कराया और उन्हें वापस आश्रम में छोड़ दिया.

यह भी पढ़ेंः छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक की जमकर धुनाई, वीडियो वायरल

संत समाज में रोष

राघव गिरी महाराज का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह लूटी गई उनकी रकम दे देंगे. इसलिए वह इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज न कराएं. महाराज के साथ हुई घटना की सूचना जब उनके समर्थकों और संत समाज को लगी, तो उनमें रोष फैल गया. सोमवार की सुबह आश्रम में भीड़ एकत्रित हो गई. संत समाज का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है. वह स्वयं एक संत हैं. संतों की सरकार में संतों पर ही अन्याय हो रहा है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की, तो संत समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.