मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. मुजफ्फरनगर में दो बदमाशों ने बर्गर, पिज्जा में इस्तेमाल होने वाली क्रीम की लूट कर डाली. मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए अभियुक्तों से मयोनेज कंपनी माया फ्रूट की 69 पेटी को बरामद कर लिया है. इसमें कुल 828 पैकेट हैं जिसे लगभग एक लाख रुपये में बेचा गया था. पुलिस ने 31 पेटी की धनराशि, एक चाकू के साथ गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा दर्ज किया है.
जिले में गाड़ी के एंट्री लेते ही दो शातिर अपराधियों द्वारा ड्राइवर को इधर से उधर घुमाते रहे और एक सुनसान जगह आते ही उन्होंने ड्राइवर को चाकू दिखाकर सारा माल लूट लिया. उन्होंने कंपनी में ऑर्डर कर कहा था कि हम पैसे डिलीवरी के टाइम पर दे देंगे.
माया फ्रूट कंपनी के मालिक मधुबन यादव ने नोएडा द्वारा मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचित कर माल लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम का गठन कर माल बरामद कर लिया गया. लुटेरों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.
प्रेस कांफ्रेंस कर सीओ सिटी (सदर) कुलदीप कुमार ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर पुराने आरटीओ मोड से लूटी गई 69 पेटी मयोनीज (जिसमें कुल 828 पैकेट) जिनकी कीमत लगभग एक लाख रुपये हैं.
बताया कि आरोपियों की पहचान विवेक गोयल पुत्र प्रमोद निवासी हापुड़ व शिव शर्मा पुत्र कृष्ण गोपाल निवासी मेरठ के रूप में हुई है. इनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया है. उनके पास से एक चाकू भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट की सामग्री बरामद कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप