मुजफ्फनगर: जिले में बुधवार को 'मुझको योगी जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई...' लिखी तख्ती लेकर एक बदमाश थाने में सरेंडर करने पहुंचा. बदमाश ने थाने में समर्पण कर दिया.
बता दे की मंगलवार रात को दुधाहेड़ी जोहरा मार्ग पर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया था जबकि उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया था. तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा था.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से तीन लूटी हुई बाइक तथा तमंचा व कारतूस बरामद किए थे. घायल बदमाश अजय बागपत का रहने वाला है. वहीं, दूसरा गिरफ्तार बदमाश वंश छोकर मेरठ का रहने वाला है. तीसरा फरार बदमाश अंकुर उर्फ राजा गोयला का रहने वाला था. पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था.
सीओ खतौली डॉक्टर रविशंकर मिश्रा तथा थाना प्रभारी रोजंत त्यागी ने बताया कि यह बदमाश चोरी तथा लूट की घटनाओं में वांछित चल रहे थे. इन पर अलग अलग थानों में चोरी व लूट के कई मामले दर्ज हैं. बुधवार को फरार बदमाश अंकुर उर्फ राजा तख्ती लेकर मंसूरपुर थाने पहुंचा था. तख्ती पर लिखा था कि योगी जी मुझे माफ करना गलती म्हारे से हो गई. इसके बाद उसने थाना प्रभारी रोजंत त्यागी से फरार बदमाश अंकुर ने कहा कि वह समर्पण कर रहा है. पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः सोनभद्र के जाम में घंटों फंसी एंबुलेंस, बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा