मुजफ्फरनगर: जिले में स्थित लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में प्रेस कांफ्रेंस में ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर विपक्ष पर जमकर बरसे. इस दौरान वित्तमंत्री द्वारा पेश किए गए बजट को मीत का पत्थर बताया. इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय बजट से जन्मी योजनाओं को भी बताया.
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि इस बजट के पेश होने के बाद देश एवं प्रदेश के प्रत्येक वर्ग में खुशी की लहर है. पूर्ववर्ती सरकारों में इस तरह का बजट कभी भी पेश नहीं हुआ है और न ही हो पाएगा. उन्होंने कहा कि इस बजट ने किसान, मजदूर एवं युवाओं के लिए हजारों योजनाओं को जन्म दिया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए आज प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. जहां पर मेडिकल कॉलेज नहीं खुले हैं. वहां पर इस वर्ष में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि पूर्व में 157 मेडिकल कॉलेज खोले जा चुके हैं. इसके आलावा 157 मेडिकल कॉलेज और भी अभी खोले जाएंगे. खेल के लिए भी प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा काफी योजनाएं लाई गई है.जिसमें महत्वपूर्ण सामग्री खेल विभाग को दी गई है. उन्होंने कहा कि अमृत काल में देश को विकसित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बजट लाया गया है. इस बजट में महिलाओं के लिए भी सैकड़ों योजनाओं को पेश किया गया है. जिनसे महिलाएं अपने आप को सशक्त और आत्मनिर्भर बना सकेंगी.
मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में हमारे देश की छवि पड़ोसी देशों में एक भीख मांगने वाले की तरह थी. पूर्ववर्ती सरकारों में यदि हमारे देश का कोई भी मंत्री विदेश जाता था, तो विदेशी मंत्री यह सोचते थे कि शायद कुछ मांगने के लिए आया है. उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की छवि को सुधारते हुए विदेशों में भारत का नाम ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि आज हमारा देश महंगाई के दौर में भी विदेश में जाकर उनकी सहायता करने में सशक्त हो चुका है.
पड़ोसी देशों की जनता महंगाई की मार को झेल रही है. जहां पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सहायता दी जा रही है ताकि पड़ोसी देशों की जनता महंगाई की मार से बाहर आ सके. पूर्वर्ती सरकारों में अर्थव्यवस्था के तौर पर हमारा देश दसवें स्थान पर था. मगर 2014 के बाद हमारा देश एक के बाद एक करके पांचवें स्थान पर आ चुका है. यह केवल पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा ही संभव हो पाया है.
वहीं, देश के अन्नदाताओं को इस बजट में काफी फायदा दिया है जिसमें किसानों को खेती करने एवं उपकरण खरीदने के लिए बीस लाख करोड़ की योजनाओं का लाभ दिया गया है. इस योजना का लाभ लेने के बाद किसान अपने सभी कार्य पूरा कर सकते हैं. वहीं, विभिन्न मांगों को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में अन्नदाताओं के चल रहे धरने को लेकर कहा कि यह सब विपक्ष की चाल है जो किसानों के कंधे पर बंदूक रखकर सत्ताधारियों पर निशाना लगा रही है.
यह भी पढ़ें:Farmer Protest में बोले राकेश टिकैत, किसी भी पार्टी का कोई नेता मंच पर नहीं चढ़ेगा