मुजफ्फरनगर : जनपद के कमला नेहरू वाटिका में गणतंत्र दिवस एवं राष्ट्र गौरव नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रज्ञान परिषद एवं नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के संयुक्त तत्वाधान में डीएवी डिग्री कॉलेज, जैन कन्या डिग्री कॉलेज, श्री कुंदकुंद डिग्री कॉलेज खतौली एवं एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग सैकड़ों कलाकारों द्वारा 201 फीट लंबे कैनवास पर देश के महापुरुषों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की चित्र आकृति बनाकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के उपरांत कलाकारों को सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया.
इस चित्रण प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा फीता काटकर किया गया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक एवं कौशल विकास राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल ने चित्रकला प्रदर्शनी में पहुंच कर कलाकारों द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग का अवलोकन किया. राज्य मंत्री द्वारा कलाकारों द्वारा बनाई जा रही महापुरुषों की आकृति को राष्ट्रभक्ति बतलाया और कलाकारों की हौसला अफजाई करते हुए प्रशंसा भी की. इस प्रतियोगिता में लगभग 150 बालक और बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.
कला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका जैन कन्या डिग्री कॉलेज कि पूर्व प्राचार्य डॉ निशा शर्मा एवं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर के कला प्रवक्ता डॉ पंकज कुमार वशिष्ठ के अलावा जनता इंटर कॉलेज गंगधारी खतौली के कला प्रवक्ता डॉ अमित कुमार वर्मा द्वारा निभाई गई. प्रतियोगिता के संयोजक डॉ वेद पाल सिंह व डॉक्टर निशा गुप्ता और सह संयोजक के रूप में डॉ वंदना वर्मा, रजनीश गौतम, अमित कुमार एवं डॉ ऋचा जैन इस दौरान घटना स्थल पर मौजूद रहे.
प्रतियोगिता की संरक्षिका डीएवी कॉलेज की प्राचार्य डॉ शशि शर्मा, केके जैन खतौली की प्राचार्य डॉ नीतू वशिष्ठ, जैन कन्या पाठशाला की प्राचार्य डॉक्टर सीमा जैन के साथ एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य डॉक्टर संजीव गोयल रहे. आयोजक मंडल की तरफ से अर्चना, निधि, कुलदीप सैनी, नीरज मौर्य, गौरव शर्मा, रीमा शर्मा, बिपाशा गर्ग, रिशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहू, गुंजन सिंधी, नेहा गुप्ता और शशांक आदि उपस्थित रहे.