मुजफ्फरनगर: राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियमवदा तोमर ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में महिला उत्पीड़न एवं घरेलू हिसा से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की. उन्होंने कहा कि महिलाओं और बेटियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना. प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस इस कार्य में महिलाओं की मदद करें.
महिला बंदियों से राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जाना हाल
जनसुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न इत्यादि से संबंधित 12 प्रकरण सामने आए. डॉ. प्रियमवदा तोमर ने सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी संबंधित प्रकरणों का फालोअप लेते हुए निस्तारण करें और आख्या से उन्हें अवगत कराएं. जनसुनवाई के बाद सदस्या ने जिला कारागार का निरीक्षण किया. जिला कारागार में महिला बंदियों से उनके खाने-पीने एवं उपचार संबंधी जानकारी ली गई. हालांकि महिला बंदियों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं दर्ज कराई.
जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन ने डॉ. प्रियमवदा तोमर को महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालित योजनाओं, 181 महिला हेल्प लाइन, मिशन शक्ति अभियान से संबंधित जानकारी दी. समीक्षा बैठक और जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी मौजूद रहे.