मुजफ्फरनगर: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान बैठक में कई पुराने बसपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बसपा का दामन छोड़कर सपा का दामन थाम दिया.
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने बताया कि हाईकमान के निर्देश पर बसपा के थानाभवन विधानसभा प्रभारी राकेश सैनी एडवोकेट ने अपने साथी बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता आशु शर्मा, अमित कुमार सैनी, विमलकांत व सचिन कुमार पाल के साथ बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुए.
बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले राकेश सैनी एडवोकेट ने कहा कि यूपी में बड़े बदलाव के साथ सपा मजबूती के साथ सत्ता में आने जा रही है. बसपा ने भाजपा के निरंकुश शासन के सामने समर्पण कर दिया है. इसलिए बसपा को अलविदा कहकर जनता के लिए संघर्ष कर रही सपा में शामिल हो रहा हूं.
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा शासन से जनता दुखी है. अन्य दल भाजपा की तानाशाही का मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं. इसलिए सपा में अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है.