मुजफ्फरनगर: जनपद में कोरोना वायरस ने दोबारा दस्तक दे दी है. जिले में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 4 हो गई है. दिल्ली से आया युवक बुढ़ाना के डीएवी इंटर कॉलेज के क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किया गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद युवक को मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया है.
बता दें कि बीते शनिवार को मुजफ्फरनगर जनपद पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन रविवार को खतौली में तीन करोना पॉजिटिव मिले और मंगलवार को तितावी क्षेत्र में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला था.
एडीएम आलोक कुमार ने बताया कि 6 लोगों की रिपोर्ट आई है, जिसमें एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. संक्रमित व्यक्ति चार-पांच दिन पहले दिल्ली से आया था. इसे डीएवी कॉलेज बुढ़ाना में क्वारंटाइन किया गया था.
उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति बुढ़ाना तहसील के थाना भोरा कला क्षेत्र का निवासी है. जनपद में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 4 हो गया है. इसके अलावा प्राइवेट लैब से में एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी.