ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: केंद्रीय मंत्री के आवास के बाहर धरने पर बैठा व्यक्ति, पशु पैठ निरस्त करने की मांग - पशु पैठ निरस्त करने की मांग

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति पशु पैठ के विरोध में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के घर पर धरने पर बैठ गया. धरने पर बैठे व्यक्ति की मांग है कि यह पैठ को बंद कराई जाए.

पशु पैठ का विरोध जारी.
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 12:44 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले में पशु की खरीद बेच के लिए लगने वाली साप्ताहिक पैठ को पिछले दिनों बंद करा दिया गया था, लेकिन दो दिन पहले फिर दोबारा पैठ को शुरू करा दिया गया, जिसके बाद पशु पैठ विवादों में घिर गई है.

पशु पैठ का विरोध जारी.

बुढाना तहसील के गांव दभेड़ी में लगने वाली पशु पैठ के विरोध में गायों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए रविन्द्र सिंह धरने पर बैठ गए. धरनारत रविन्द्र ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया, उसके बाद बीजेपी विधायक उमेश मलिक के आवास पर धरना दिया और शनिवार को रविन्द्र सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आवास पर धरना दिया.

पशु पैठ के विरोध में धरने पर बैठे
रविन्द्र सिंह 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए गौरव के पिता हैं. रविन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास के बाहर धरने पर बैठा हूं. मामला यह है कि जो दभेड़ी गांव में पशु पैठ लगती थी, वह तो चार महीने पहले बंद हो गई थी, लेकिन उसका नया लाइसेंस जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया.

जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के विरोध में मैं धरने पर बैठा हूं. पहले मैं जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरने पर बैठा था. वहीं हम इस काम के लिए 9 तारीख से लगे हुए हैं, लेकिन मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई है. केवल आश्वासन दे देते हैं. सब जगह घूम लिया हूं और अब मैं मंत्री संजीव बालियान के यहां घर के बाहर धरने पर बैठा हूं.

पढ़ें: टैक्स चोरी कर लाया जा रहा लाखों का सामान पकड़ा

उन्होंने कहा कि हमारी मंत्री संजीव बालियान से मांग है कि इस पैठ को लगाने से रोका जाए. जब यह पैठ वहां पर लगती थी तो दभेड़ी में इसमें बड़े पैमाने पर गोवंश का कटान होता था और व्यापार चल रहा था और वही आशंका है कि अब भी वहीं काम होगा.

मुजफ्फरनगर: जिले में पशु की खरीद बेच के लिए लगने वाली साप्ताहिक पैठ को पिछले दिनों बंद करा दिया गया था, लेकिन दो दिन पहले फिर दोबारा पैठ को शुरू करा दिया गया, जिसके बाद पशु पैठ विवादों में घिर गई है.

पशु पैठ का विरोध जारी.

बुढाना तहसील के गांव दभेड़ी में लगने वाली पशु पैठ के विरोध में गायों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए रविन्द्र सिंह धरने पर बैठ गए. धरनारत रविन्द्र ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया, उसके बाद बीजेपी विधायक उमेश मलिक के आवास पर धरना दिया और शनिवार को रविन्द्र सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आवास पर धरना दिया.

पशु पैठ के विरोध में धरने पर बैठे
रविन्द्र सिंह 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए गौरव के पिता हैं. रविन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के आवास के बाहर धरने पर बैठा हूं. मामला यह है कि जो दभेड़ी गांव में पशु पैठ लगती थी, वह तो चार महीने पहले बंद हो गई थी, लेकिन उसका नया लाइसेंस जिला प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया.

जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के विरोध में मैं धरने पर बैठा हूं. पहले मैं जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरने पर बैठा था. वहीं हम इस काम के लिए 9 तारीख से लगे हुए हैं, लेकिन मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई है. केवल आश्वासन दे देते हैं. सब जगह घूम लिया हूं और अब मैं मंत्री संजीव बालियान के यहां घर के बाहर धरने पर बैठा हूं.

पढ़ें: टैक्स चोरी कर लाया जा रहा लाखों का सामान पकड़ा

उन्होंने कहा कि हमारी मंत्री संजीव बालियान से मांग है कि इस पैठ को लगाने से रोका जाए. जब यह पैठ वहां पर लगती थी तो दभेड़ी में इसमें बड़े पैमाने पर गोवंश का कटान होता था और व्यापार चल रहा था और वही आशंका है कि अब भी वहीं काम होगा.

Intro:मुजफ्फरनगर: पशु पैठ के विरोध में मंत्री के घर पर धरना
मुज़फ्फरनगर।पशु की खरीद बेच के लिए लगने वाली साप्ताहिक पैठ को पिछले दिनों बन्द करा दिया गया था लेकिन दो दिन पहले फिर दुबारा शुरू करा दिया गया । जिसके बाद वो पशु पैठ अब विवादों में घिर गई है । बुढाना तहसील के गाँव दभेड़ी में लगने वाली पशु पैठ के विरोध में गायों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए रविन्द्र सिंह धरने पर बैठ गए। रविन्द्र सिंह पिछले तीन दिनों से धरने पर हैं । सबसे पहले रविन्द्र ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया उसके बाद बीजेपी विधायक उमेश मलिक के आवास पर धरना दिया शनिवार को रविन्द्र सिंह ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के आवास पर धरने दिया।Body: रविन्द्र सिंह 2013 में मुजफ्फरनगर दंगे में मारे गए गौरव के पिताजी है । रविन्द्र सिंह ने धरने पर बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान जी के एटूजेड आवास के बाहर धरने पर बैठा हूं और मामला यह है कि जो दभेड़ी पशु पैठ लगती थी वह तो 4 महीने पहले बंद हो गई थी उसका नया लाइसेंस जिला प्रशासन ने जारी कर दिया गया जिला पंचायत मुजफ्फरनगर के द्वारा उसके विरोध में मैं धरने पर बैठा हूं पहले मैं जिलाधिकारी के कार्यालय पर धरने पर बैठा था 9 तारीख से लगे हुए हैं इस काम में किंतु मेरी कहीं सुनवाई नहीं हुई है केवल आश्वासन दे देते हैं सब जगह घूम लिया हूं मैं आज संजीव बालियान जी के यहां आप घर के बाहर धरने पर बैठा हूं केंद्रीय मंत्री भी हैं यह और मैं उमेश मलिक जी के पास भी गया था उन्होंने भी आश्वासन देकर कहा कि मैं आपका ज्ञापन भिजवा दूंगा और अधिकारियों से बात करूंगा मंत्री जी के यहां पर 2 दिन धरना चलेगा आज और कल मांग पूरी न होने पर तो 1 दिन जिला पंचायत पर धरना प्रदर्शन करेंगे सोमवार में और उसके बाद लखनऊ जाऊंगा मुख्यमंत्री के दरबार में पैदल जाएंगे यहां से 2 दिन लगेगा 10 दिन लगे और वहां पर अपनी बात रखेंगे पशु पैठ का जो लाइसेंस दिया है इन्होंने नयो के नाम दे दिए गए हैं इन्होंने इसमें बहुत त्रुटियां हैं इसमें लंबी साठगांठ है जिनकी लोगों की इस में साठगांठ है उसका पर्दाफाश करा जाए Conclusion:हमारी मांग है मंत्री जी से इसमें दिक्कत है यह है कि जब यह पीठ वहां पर लगती थी दभेड़ी में इसमें बड़े पैमाने पर गोवंश का कटान होता था और व्यापार चल रहा था और अब भी वही आशंका है अब भी वही काम होगा वहां पर और इस क्षेत्र में अशांति पहले की जो लोग हैं हिंदू संगठन के वह लोग उनको पकड़ेंगे यहां पर झगड़े होंगे सरकार कहेगी मॉब लिंचिंग का मामला है फिर लोगों पर यहां पर मुकदमें लगेंगे तो सरकार से यह हमारी मांग है कि ऐसा बीज भी यहां पर ने बोया जाए शांति से रह रहा है ।

BYTE=रविन्द्र सिंह(धरनारत)

अंकित मित्तल
9719007272
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.