ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः रैली निकालकर यातायात नियमों व पर्यावरण संरक्षण के बारे में किया जागरूक

मुजफ्फरनगर के एसडी गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को स्काउट गाउड स्थापना दिवस, मिशन शक्ति, पराली निस्तारण एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस अवसर पर विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली. इस दौरान छात्र छात्राओं ने लोगों को जागरूक भी किया.

जागरूकता रैली में शामिल बच्चे
जागरूकता रैली में शामिल बच्चे
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 6:22 AM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को स्काउट गाउड स्थापना दिवस, मिशन शक्ति, पराली निस्तारण एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जागरुकता रैली निकाली. रैली में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रएं शामिल थे. मुख्य रूप से इसमें एनसीसी व स्काउट के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रैली में लोगों को यातायात नियमों, महिला सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया.

muzaffarnagar news
जागरूकता कार्यक्रम में शामिल छात्राएं

एक साथ कई कार्यक्रम
यूपी में सड़क सुरक्षा माह 1997 के नवम्बर माह से शुरू हुआ था. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में पूरे नवम्बर माह में लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी के तहत यातायात जागरूकता रैली भी निकाली गई थी. रैली एसडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई, एसडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज पर पहुंचकर समाप्त हुई. रैली का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया. वहीं 7 नवम्बर को भारत स्काउट गाइड संस्था का स्थापना दिवस भी मनाया गया. स्काउट गाउड ट्रेनर भारत भूषण ने बताया कि ये यातायात माह है जो पूरी यूपी में 1997 में आरंभ हुआ. इसमें स्काउट गाइड के बच्चे योगदान देते हैं. सात नवम्बर को ही हमारा स्काउट गाइड स्थापना दिवस भी है. पराली निस्तारण का जो कार्यक्रम चल रहा है उसको भी साथ ही मनाया गया है. ये सभी कार्यक्रम जोड़े गए और विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी गोयल के निर्देशन में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्र और छात्रों ने भाग लिया.

वहीं एसडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्राचार्या रजनी गोयल ने बताया कि शनिवार को कई प्रकार के कार्यक्रमों का एक साथ आयोजन किया गया. सात नवंबर में भारत की स्काउट गाइड संस्था का स्थापना दिवस है। इस दिन हमारे भारत की विभिन्न छोटी-छोटी संस्थाओं को मिलाकर जोड़ा गया था. साथ ही पराली ना जलाएं कार्यक्रम भी चल रहा है. मिशन शक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

मुजफ्फरनगरः जिले के एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में शनिवार को स्काउट गाउड स्थापना दिवस, मिशन शक्ति, पराली निस्तारण एवं सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जागरुकता रैली निकाली. रैली में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्रएं शामिल थे. मुख्य रूप से इसमें एनसीसी व स्काउट के विद्यार्थियों ने भाग लिया. रैली में लोगों को यातायात नियमों, महिला सुरक्षा व पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया.

muzaffarnagar news
जागरूकता कार्यक्रम में शामिल छात्राएं

एक साथ कई कार्यक्रम
यूपी में सड़क सुरक्षा माह 1997 के नवम्बर माह से शुरू हुआ था. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में पूरे नवम्बर माह में लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसी के तहत यातायात जागरूकता रैली भी निकाली गई थी. रैली एसडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्गों से होती हुई, एसडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज पर पहुंचकर समाप्त हुई. रैली का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया. वहीं 7 नवम्बर को भारत स्काउट गाइड संस्था का स्थापना दिवस भी मनाया गया. स्काउट गाउड ट्रेनर भारत भूषण ने बताया कि ये यातायात माह है जो पूरी यूपी में 1997 में आरंभ हुआ. इसमें स्काउट गाइड के बच्चे योगदान देते हैं. सात नवम्बर को ही हमारा स्काउट गाइड स्थापना दिवस भी है. पराली निस्तारण का जो कार्यक्रम चल रहा है उसको भी साथ ही मनाया गया है. ये सभी कार्यक्रम जोड़े गए और विद्यालय की प्रधानाचार्या रजनी गोयल के निर्देशन में ये कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. कार्यक्रम में नगर के विभिन्न स्कूल और कॉलेज के छात्र और छात्रों ने भाग लिया.

वहीं एसडी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की प्राचार्या रजनी गोयल ने बताया कि शनिवार को कई प्रकार के कार्यक्रमों का एक साथ आयोजन किया गया. सात नवंबर में भारत की स्काउट गाइड संस्था का स्थापना दिवस है। इस दिन हमारे भारत की विभिन्न छोटी-छोटी संस्थाओं को मिलाकर जोड़ा गया था. साथ ही पराली ना जलाएं कार्यक्रम भी चल रहा है. मिशन शक्ति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.