मुजफ्फरनगर : जिले में रविवार आयोजित हुई किसान महापंचायत में जनसमूह का हुजूम उमड़ा. किसान महापंचायत में कई किसान नेताओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. वहीं संत समाज के लोग और युवा ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते हुए किसान महापंचायत में भाग लेने पहुंचे. महापंचायत में आर्य समाज से जुड़े देश के प्रमुख संघठन का प्रतिनिधिमंडल भी अपना समर्थन देने के लिए पहुंचा. आर्यसमाज की संस्था वर्ल्ड कौंसिल ऑफ आर्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने स्वामी आर्यवेश कहा, कि सरकार को किसानों की जायज मांगों को मानना चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद पर अड़ी है, उसे लोगों की भावनाओं को देखते व समझते हुए पीछे हट जाना चाहिए.
सरकार को तीनों कानून वापस लेना चाहिए व किसानों का सरकार को आदर करना चाहिए. स्वामी आर्यवेश ने कहा कि किसान अन्नदाता है. भगवान के बाद किसान ही है, जो पैदा हुए पशु पक्षियों व इंसानों का पेट भरता है. उन्होंने कहा कि किसानों की भावनाओं को कुचलना व मांगों को न मानना अत्याचारी कदम है. बता दें कि आज मुजफ्फरनगर में हुई किसान महापंचायत में विविध रंग-रूप देखने को मिले. पंचायत में दक्षिण भारत से अलग-अलग संगठन किसान महापंचायत में शामिल हुए. वहीं पंजाव, हरियाणा से बड़ी संख्या में किसान पहुंचे.