मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली विकास खंड परिसर में केंद्र सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजनाओं के बारे में बताया गया. साथ ही अलग-अलग योजनाओं में आवेदन करने वाले ग्रामीणों और किसानों को अनेको योजनाओं का लाभ मिल सके इसकी भी जानकारी दी गई. मेले में खतौली और आस पास के ग्रमीण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे. इसी बीच रालोद नेताओं ने मेले में पहुंचकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर हंगामा भी किया.
किसान कृषि मेले में पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने मेले में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया. राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने मेले में पहुंचकर नारे लगाए और मेला बंद करने की बात कहने लगे.
मेले में पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून को काला कानून बताते हुए डंडों से गुब्बारे फोड़े. साथ ही किसान कृषि मेला में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी तेरी गुंडागर्दी नहीं चलेगी जैसे नारे भी लगाए. नेताओं ने केंद्र सरकार के कृषि बिलों को काला कानून बता कर किया प्रदर्शन.