मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में आयोजित राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सूबे की सत्ताधारी पार्टी भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को कहा कि आने वाले दिनों में सूबे में सुशासन के लिए आपको फैसला लेना है. यह कोई छोटा फैसला नहीं है, बल्कि 5 सालों तक बहुमत की सरकार बनाने का निर्णय है. आगे उन्होंने कहा कि मतदान से पहले आप ठंडे दिमाग से यह जरूर सोचे कि आपको मौजूदा सरकार से क्या कुछ हासिल हुआ है. खैर, चुनाव सिर पर है, सो सभी सियासी पार्टियों के प्रतिनिधि आपके बीच आएंगे. लेकिन आपके पास भी उनके कामकाज का चिट्ठा होना चाहिए.
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली महंगी क्यों है? आज यहां हर व्यक्ति महंगाई की मार से बेहाल है. लेकिन केंद्र सरकार नहीं चाहती कि लोगों को राहत मिले. पेट्रोल-डीजल के दाम 100 के पार हो गए, तब भी केंद्र की सरकार को आम लोगों की फिक्र नहीं हुई. वहीं, रालेद प्रमुख ने प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि योगी जी को तब आपका ख्याल नहीं आया, लेकिन अब जब चुनाव सिर पर है तो वो एक के बाद एक घोषणाएं कर रहे हैं. खैर, काम तो कुछ किया नहीं, पर अब आधारशिला रखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: बसपा ने 53 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की
उन्होंने कहा कि चौधरी अजीत सिंह जी ने बहुत जोखिम उठाकर यहां से चुनाव लड़ा और कुछ लोग कहते हैं कि वो हार गए, लेकिन उनके हारने में भी जीत थी. यदि वह चुनाव न लड़ते तो शायद चुनाव में भी आप जिन्ना, औरंगजेब और कैराना पलायन जैसी फर्जी मुकदमे को खो देते. लेकिन मैं जानता हूं कि आज एक विशेष प्रकार का जोश है, नई चेतना है.
इधर, जयंत चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अभी कल-परसो इलाहाबाद में जिस तरह का बल प्रयोग बिहार और यूपी के नौजवानों के साथ हुआ, उसे सभी ने देखा है. मैं उनके साथ धोखा नहीं कर सकता. वो कैसे सोच सकते हैं कि मैं उनसे हाथ मिला लूं? यह तो हमारी विडंबना है कि राष्ट्रवादी पार्टी जाट-जाट चिल्ला रही हैं. लेकिन हम किसान-किसान चिल्ला रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप