मुजफ्फरनगरः जिले के में जबसे एसएसपी अभिषेक यादव तैनात हुए तभी से वो अपने पुलिसकर्मियों को फीट और दुरुस्त रखने के लिए वो सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. जिनकी आज के समय में एक स्वस्थ और तंदुरुस्त व्यक्ति को जरूरत होती है. इसी को लेकर एसएसपी ने जिले की पुलिस लाइन में एक पुलिस लाइब्रेरी का उद्याटन कक्षा 3 की छात्रा प्रकृति से कराया. बताया जा रहा है कि इस लाइब्रेरी में पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को यहां विश्व की अधिकतर हिंदी और इंग्लिश की किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी.
इस लाइब्रेरी में दैनिक समाचार पत्र और मासिक पत्रिकाएं, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए पुस्तकें, उपन्यास, प्रेरणादायक पुस्तकों के साथ-साथ यहां ऑन लाइन पढ़ाई के लिए 4 कम्प्यूटर की भी व्यवस्था कराई गई है. बकायदा इस पुलिस पुस्तकालय को पूरी तरह से वातानुकूलित बनाया गया है.
आपको बता दें कि एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान अभीतक अपनी पुलिस को फीट रखने के लिए पुलिस लाईन में एक पुलिस हेल्थ क्लब, पुलिसकर्मियों के आराम करने के लिए आदर्श बैरक के साथ-साथ उनके खाने के लिए एक कैफे को भी बनवाया गया है. जिससे कि उनकी पुलिस को पोष्टिक खाना सस्ते दामों पर उपलब्ध हो सके. वो स्वस्थ्य रह सकें. इस पुलिस पुस्तकालय के बारे में एसएसपी अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि किताबों को पढ़कर हम एक जगह बैठकर पूरी दुनिया में घूम सकते हैं. वहीं पुलिस विभाग में किताबों की एक अहम भूमिका रहती है. इसलिए इस पुलिस लाइब्रेरी को आज शुरू कराया गया है. जिसमें पुलिसकर्मी और उनके परिजन निःशुल्क बैठकर पढ़ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- यूपी ने रचा इतिहास ! 4 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीका लगाने वाला बना देश का पहला राज्य
पुलिसकर्मी और उनके परिजन जो प्रतियोगी परीक्षाओं (UPSC, SSC, UP PCS, NDA, CDS, AFCAT, TET) की तैयारी कर रहे हैं. उनके लिए भी यहां सारी पुस्तकें उपलब्ध हैं. हिन्दी और अंग्रेजी भाषा के प्रमुख उपन्यास, आध्यात्म, जीवनी और प्रेरणादायक पुस्तकें लाइब्रेरी में मिलेंगी. बच्चों के लिए कक्षा प्रथम से इण्टरमीडिएट तक की पुस्तकें उपलब्ध हैं. ऑनलाइन पढाई करने के लिए पुस्तकालय में 04 कम्प्यूटर है, जिसमें इंटरनेट की भी सुविधा है. अगर कोई पुलिसकर्मी पुस्तक मंगवाना चाहता है, जो पुस्तकालय में मौजूद नहीं है, तो वो ON DEMAND पुस्तक उपलब्ध करायी जाएगी. लाइब्रेरी में MEMBERSHIP CARD भी बनाया जाएगा. वो पुस्तकालय में बैठकर पढ़ना और 1 घण्टे तक कम्प्यूटर का इस्तेमाल करने वालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. पुलिसकर्मी या उनके परिजन अगर पुस्तक को घर पर ले जाकर पढ़ना चाहते हैं तो उन्हे सिर्फ 50 रुपये में मेम्बरशिप कार्ड मिलेगा, जो 1 महीने तक वैध है. इसके साथ ही कम्प्यूटर का प्रयोग भी जरुरत के अनुसार किया जा सकता है. वहीं एसएसपी ने बताया कि लाइब्रेरी में सुझाव पेटी रखी गयी है. जिसमें कोई भी पुलिसकर्मी और उनके परिजन अगर किसी पुस्तक को मंगवाना चाहते हैं या कोई बदलाव चाहते हैं, तो वो सुझाव पेटी में लिख कर डाल सकते हैं. जिसपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा. पुलिस को तनावमुक्त रखने के पहली बार लाइब्रेरी बनाई गई है.