मुजफ्फरनगर: दिल्ली में सीएए के विरोध में हुए हिंसा में शहीद आईबी ऑफिसर अंकित शर्मा के अस्थिकलश पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की गई. हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी थी. अंकित शर्मा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मुजफ्फरनगर के गांव इटावा में हुआ था. उनका अस्थिकलश परिजन हरिद्वार ले जा रहे थे, उसी समय शिवचौक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
हरिद्वार ले जाया गया अस्थिकलश
दिल्ली हिंसा में शहीद हुए आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा का अस्थिकलश शनिवार को उनके पैतृक गांव से हरिद्वार ले जाया गया. इसी बीच अस्थिकलश को कुछ देर के लिए शहर के शिव चौक रोका गया. इस दौरान अस्थिकलश को नमन करते हुए विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के लोगों ने शांति पाठ किया और मृत आत्मा की शांति के प्रार्थना की.
सैकड़ों की भीड़ ने अंकित शर्मा अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा-अंकित तेरा नाम रहेगा जैसे नारे लगाए. लोगों ने नम आंखों से अंकित का अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित करके हरिद्वार विसर्जन के लिए रवाना किया गया. इस दौरान अस्थिकलश को नमन करने के लिए मंत्री कपिल देव अग्रवाल, समाजवादी पार्टी से राकेश शर्मा व पूर्व विधायक अनिल कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- जानिए क्या कहती है अंकित मर्डर की FIR, हत्यारों ने दिखाई दरिंदगी