ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: नाबालिग बच्चों की शादी पर पंचायत ने सुनाया गांव छोड़ने का फरमान

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नाबालिग लड़के-लड़की की शादी का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पंचायत ने लड़के पक्ष का सामाजिक बहिष्कार करते हुए गांव छोड़ने का फरमान सुनाया है.

नाबालिग लड़के-लड़की की शादी का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 10:54 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 9:13 AM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के भौराकलां गांव में एक नाबालिग लड़के और लड़की की शादी का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. मामला संज्ञान में आने पर गांव के लोगों ने पंचायत कर लड़के पक्ष का सामाजिक ​बहिष्कार करते हुए उन्हें गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया. लड़की के बाबा ने अपनी पुत्र वधू और लड़के के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी.

भौराकलां में करीब एक सप्ताह पूर्व दो नाबालिगों ने शादी की. यह शादी दोनों के परिजनों की रजामंदी से की जाने की बात सामने आई. दोनों सजातीय हैं और एक दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसका पता चलने पर लड़की की मां और लड़के के परिजनों ने उन दोनों की गांव से कहीं बाहर ले जाकर गुपचुप तरीके से शादी कर दी.

मामला तब सामने आया जब नाबालिगों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में लड़का और लड़की डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में शादी का खुलासा हुआ. समाज के कुछ लोगों ने इसे सही नहीं ठहराया और गांव में पंचायत बुला ली गई.

पंचायत में गांव के पूर्व प्रधान राहुल के अलावा समाज के तमाम बड़े और जिम्मेदार लोग मौजूद रहे. पंचायत में लड़के पक्ष का समाज और गांव से बहिष्कार करने का फरमान सुनाया गया. वहीं दूसरी ओर लड़की के बाबा ने अपनी पुत्र वधू और लड़के के परिजनों के खिलाफ अपनी नाबालिग पोती की शादी कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पंचायत की बात भी सामने आई है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरनगर: जिले के भौराकलां गांव में एक नाबालिग लड़के और लड़की की शादी का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. मामला संज्ञान में आने पर गांव के लोगों ने पंचायत कर लड़के पक्ष का सामाजिक ​बहिष्कार करते हुए उन्हें गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया. लड़की के बाबा ने अपनी पुत्र वधू और लड़के के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जानकारी देते एसपी.

भौराकलां में करीब एक सप्ताह पूर्व दो नाबालिगों ने शादी की. यह शादी दोनों के परिजनों की रजामंदी से की जाने की बात सामने आई. दोनों सजातीय हैं और एक दूसरे के पड़ोसी हैं. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसका पता चलने पर लड़की की मां और लड़के के परिजनों ने उन दोनों की गांव से कहीं बाहर ले जाकर गुपचुप तरीके से शादी कर दी.

मामला तब सामने आया जब नाबालिगों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो में लड़का और लड़की डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में शादी का खुलासा हुआ. समाज के कुछ लोगों ने इसे सही नहीं ठहराया और गांव में पंचायत बुला ली गई.

पंचायत में गांव के पूर्व प्रधान राहुल के अलावा समाज के तमाम बड़े और जिम्मेदार लोग मौजूद रहे. पंचायत में लड़के पक्ष का समाज और गांव से बहिष्कार करने का फरमान सुनाया गया. वहीं दूसरी ओर लड़की के बाबा ने अपनी पुत्र वधू और लड़के के परिजनों के खिलाफ अपनी नाबालिग पोती की शादी कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: सड़क हादसे में बाइक सवार तीन की मौत

पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. पंचायत की बात भी सामने आई है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मुजफ्फरनगर: नाबालिगों की शादी करने पर, पंचायत ने सुनाया गांव छोड़ने का फरमान
मजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के भौराकलां गांव में एक नाबालिग लड़के और लड़की की शादी का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया। मामला संज्ञान में आने पर गांव के लोगों ने पंचायत कर लड़के पक्ष का सामाजिक ​बहिष्कार करते हुए उन्हें गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया। जबकि लड़की के बाबा ने अपनी पुत्र वधू और लड़के के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
Body:जानकारी के अनुसार भौराकलां में करीब एक सप्ताह पूर्व दो नाबालिगों ने शादी की। यह शादी दोनों के परिजनों की रजामंदी से की जाने की बात सामने आयी। दोनों सजातीय हैं और एक दूसरे के पड़ोसी हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था, जिसका पता चलने पर लड़की की मां और लड़के के परिजनों ने उन दोनों की गांव से कहीं बाहर ले जाकर गुपचुप तरीके से शादी कर दी। मामला तब सामने आया जब नाबालिगों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में लड़का और लड़की डांस करते हुए दिखायी दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद गांव में शादी का खुलासा हुआ। समाज के कुछ लोगों ने इसे सही नहीं ठहराया और गांव में पंचायत बुला ली गई। बताया जा रहा है कि पंचायत में गांव के पूर्व प्रधान राहुल के अलावा समाज के तमाम बड़े व जिम्मेदार लोग मौजूद रहे। पंचायत में लड़के पक्ष का समाज और गांव से बहिष्कार करने का फरमान सुनाया गया। वहीं दूसरी ओर लड़का और उसके परिजन अपने घर पर ताला लगाकर कहीं दूसरी जगह चले गए हैं।

Conclusion:वहीं दूसरी और लड़की के बाबा ने अपनी पुत्र वधू और लड़के के परिजनों के खिलाफ अपनी नाबालिग पोती की शादी कराने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। एसपी देहात नैपाल सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, पंचायत की बात भी सामने आयी है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

बाइट— राहुल, पूर्व प्रधान, भौराकलां
बाइट— नैपाल सिंह (एसपी देहात मुज़फ्फरनगर)

अजय चौहान
9897799794
Last Updated : Nov 23, 2019, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.