मुजफ्फरनगर: शाहपुर थाना पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद 4 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. पकड़े गये लुटेरों से पुलिस ने 4 तमंचा, 10 कारतूस, 2200 रुपये लूट की रकम, 2.5 किलो तांबे का तार, 32 मीटर कापर केबिल भी बरामद की है.
पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह ने बताया है कि इन चार बदमाशों को कमला देवी इन्टर कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है. इन चारों की पहचान तैयब, आकाश, अंकुर, कपिल के रूप में की गई है. ये सभी मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं.
नेपाल सिंह ने बताया है कि पकड़े गए लुटेरों ने 13 सितम्बर को बसिकला रोड से हथियारों के बल पर एक व्यक्ति से 4200 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. उसी रात इन बदमाशों ने एक किसान के खेत में स्थित ट्यूबेल से मोटर आदि सामानों की चोरी की थी. इन चारों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट और चोरी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं.