मुजफ्फरनगर : देश में कोरोना महामारी ने हर तरफ हाहाकार मचा रखा है. हर दिन कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच मुजफ्फरनगर में कुछ लोग ऐसे भी है, जो अपनी दरियादिली के चलते इन दिनों नगर में चर्चा का विषय बने हुए हैं. जनपद के गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी के कार्यकर्ता इस दौरान कोरोना काल में रोजाना नगर में कोरोना संक्रमित परिवारों के घर-घर जाकर दोनों टाइम का भोजन बाट रहे है.
कोरोना संक्रमित परिवारों में बांटा जा रहा खाना
हाउसिंग सोसाइटी के चैयरमेन पवन छाबड़ा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल के चलते नगर में जो परिवार कोरोना संक्रमित हैं उन परिवारों को गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसाइटी के द्धारा, घर-घर जाकर उन्हें मुफ्त में दोनों टाइम का खाना मुहईया कराने का काम पिछले कई दिनों से कराया जा रहा है. जो निरंतर कोरोना काल में जारी रहेगा. आपको बता दें कि जल्द ही ये सोसाइटी कोरोना संक्रमित परिवारों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने का भी काम शुरू करने जा रही है.
इसे भी पढ़ें-शव इतने कि जलाने के लिए कम पड़ गईं लकड़ियां