मुजफ्फरनगर: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर स्थित मीनू पेपर मिल में बुधवार को भयंकर आग लग गई. इस अग्निकांड में मिल को लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका व्यक्त की गई है. बताया जा रहा है कि पेपर मिल के रद्दी यार्ड में आग लगी थी. आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान अफरातफरी का आलम बना रहा. सूचना मिलने पर एसडीएम सदर दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
दरअसल, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित मीनू पेपर मिल के वेस्ट पेपर यॉर्ड में बुधवार की दोपहर अचानक भयंकर आग लग गई. तेज हवाएं चलने के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि शामली और सहारनपुर जनपद से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा.
इसे भी पढ़ें:- बंदरों की उछल कूद के कारण आगरा की फैक्ट्री में लगी भीषण आग
सूचना मिलने पर एसडीएम सदर दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मुजफ्फरनगर फायर ब्रिगेड के अधिकारी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि पेपर मिल में लगी आग ने विकराल रूप घारण कर लिया था. हालांकि किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. आग से बड़ा नुकसान होने की आशंका है, क्योंकि आग मिल के वेस्ट पेपर यॉर्ड में लगी थी. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है.