मुजफ्फरनगर: जिले के थाना तितावी क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा में खेत पर चारा लेने गए किसान की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक किसान घर नहीं पंहुचा. खेत पर शव के पास से ही खून से सनी हुई ईंट भी पड़ी मिली है. माना जा रहा है की ईंट से प्रहार करके ही किसान को मौत के घाट उतारा गया है.
मुजफ्फरनगर के थाना तितावी क्षेत्र के गांव काजीखेड़ा निवासी अनुज शुक्रवार की देर शाम अपनी बुग्गी लेकर खेत में चारा लेने के गया था. देर शाम अनुज ने नौकर को चारे से भरी बुग्गी को लेकर घर भेज कर खुद कुछ देर बाद घर लौटने की बात कही, लेकिन कुछ घंटो के बाद भी जब अनुज घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश की. अनुज का भाई अपने खेत पर पंहुचा तो खेत पर खून से लथपथ अनुज का शव पड़ा था. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के आला अधिकारीयो ने घटना स्थल पर पंहुच कर स्थिति का जायजा लेते हुए शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस देर रात तक खेतों में कॉम्बिंग करती रही. डॉग स्कवायड टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया.
शव के पास मिली शराब की बोतलें और खाली गिलास
हत्या की सूचना पाकर घटना स्थल पर जब पुलिस पंहुची तो वहां खून से सनी ईंट और शराब की छोटी बोतलें और प्लास्टिक के गिलास पड़े मिले, जिसके चलते माना जा रहा है की हत्यारों ने पहले अनुज को शराब पिलाई उसके बात उसके सिर पर ईंटों से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में कुछ गांव के लोगों के नाम सामने आये हैं, जिसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है.
शराब पीने का आदी था मृतक
मृतक अनुज पहले शराब पीने का आदी था, जिसके चलते उसने अपने खेत से चारा से भरी बुग्गी को लेकर नौकर को घर भेज दिया था. खेतों पर दोस्तों के साथ पहले भी शराब की पार्टियां हो चुकी थी. ऐसे में किसी को यह भी उम्मीद नहीं है की साथ में शराब पीने वाले लोग भी हत्या को अंजाम दे सकते हैं.
नजदीकी लोगों पर ही है हत्या का शक
इस मामले में पुलिस की सुई उन लोगों के इर्द गिर्द घूम रही है जो लोग वंहा बैठकर शराब पी रहे थे. ऐसे लोगों के बारे में पुलिस जानकारियां जुटा रही है. हत्या किसने की है, ये जांच का विषय है. लेकिन पुलिस 24 घंटे में घटना का खुलासा करने का दवा कर रही है.