मुजफ्फरनगर: जिला आबकारी विभाग ने बुधवार को खादर क्षेत्र में दबिश देकर अवैध शराब की भट्टी पकड़ी. हालांकि टीम को देखकर अपराधी मौके से फरार हो गए. आबकारी टीम ने मौके से 4 हजार किलोग्राम लहन और शराब बनाने की भट्टियां, उपकरण आदि बरामद किया. वहीं बरामद किए गए लहन को जंगलों में ही नष्ट कर दिया गया.
अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में दीपावली पर्व पर अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरकाजी और शुक्रताल के खादर क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब बनायी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ अवैध कच्ची शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार कर लिया गया.
सूचना के आधार पर टीम ने छापेमारी की और मौके से अवैध शराब बनाने के लिए यूज किये जाने वाला करीब चार हजार किलोग्राम लहन बरामद किया गया और करीब 300 लीटर कच्ची अवैध शराब और अन्य उपकरण बरामद किये गए. लहन को वहीं जंगल में ही नष्ट कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर पहुंचे नोडल अधिकारी, अधिकारियों को दिए निर्देश
सूचना मिली कि बढ़ीवाला गांव में एक व्यक्ति के पास अवैध शराब एकत्रित की हुई है. सूचना मिलने पर टीम ने गांव में आरोपी व्यक्ति के घर छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की है. आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई. अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ भी सूचना मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.
-उदय प्रकाश, जिला आबकारी अधिकारी