मुजफ्फरनगरः जिले की नई मंडी थाना क्षेत्र के गांधी कॉलोनी के अनंतश्वेर महादेव मंदिर में 12 ज्योतिर्लिगों की स्थापना की गई. इससे पूर्व जनपद में किसी भी जगह 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित नहीं था. पहली बार नगर की गांधी कॉलोनी में स्थित अनंतेश्वर महादेव मंदिर में इतने ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है. इस अवसर पर मंदिर परिसर में कॉलोनी वासियों का जमावड़ा लगा रहा.
साथ ही स्थापना के अवसर पर नगर में एक भव्य शोभायात्रा निकली गई. शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए अनंतेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हुई. इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने बढ़ चढ़कर योगदान किया. स्थानीय निवासी विजय वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांधी कॉलोनी में अनंतेश्वर महादेव मंदिर में महात्मा सर्वानंद के अथक प्रयास से भगवान शंकर के 12 ज्योतिर्लिंगों की स्थापना की गई है.
बताया जाता है कि मनोहर लाल रहेजा ने अनंतेश्वर महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए महात्मा सर्वानंद को मंदिर का पुराना पत्थर हटाकर उसकी जगह ग्रेनाइट और टाइल्स लगाने के लिए दिल खोलकर दान दिया. नगर में ज्योतिर्लिंग की स्थापना के लिए पिछले 5 दिन से लगातार पूजा अर्चना का कार्य चल रहा था. जिसमें गुलशन आहूजा ने भगवान शंकर के शिवलिंगों, कार्तिक एवं नंदी का श्रृंगार कर योगदान दिया.