मुजफ्फरनगर: जनपद में इन दिनों पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं. इसी क्रम में छपार थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश की गिरफ्तारी के लिए जंगल की घेराबंदी की. जब इसकी भनक लगी तो बदमाश ने पुलिस पर ताबडतोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए 20 हजार का इनामी बदमाश आर्यकांत उर्फ काजू को घायल कर दिया. बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश 2 हत्याओं में वांछित चल रहा था.
पुलिस ने घायल बदमाश आर्यकांत को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से 1 तमंचा, कारतूस और जेब से गांजा भी बरामद किया गया है.