मुजफ्फरनगर: जनपद में स्थित जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के सदस्यों ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी महिला और पुरुष कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय में अपने-अपने काम को छोड़कर धरना प्रदर्शन में भाग लिया. उन्होंने सरकार के विरुद्ध जमकर अपना रोष जताया.
राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के जिलाध्यक्ष संजीव लाम्बा ने बताया कि यह विरोध 27 फरवरी तक चलेगा. उसके बाद प्रदर्शन के द्वितीय चरण में 18 मार्च को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा. संजीव लाम्बा ने बताया कि सरकार से कई बार वार्ता हो चुकी है. सरकार उनकी मांगों को मान भी लेती है, लेकिन लागू नहीं करती.