मुजफ्फरनगर: प्रदेश भर में बिजली विभाग ने बकायादारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दस हजार रुपये से अधिक बिजली बिल बकाया होने पर आमजन का कनेक्शन काटाने की बात कही जा रही है, लेकिन मुजफ्फरनगर बिजली विभाग सरकारी दफ्तरों पर मेहरबान नजर आ रहा है. जिले में कुछ सरकारी भवनों व दफ्तरों का करोंड़ो रूपये बकाया होने के बाद भी बिजली विभाग उन पर कार्रवाई करने के बजाए उन्हें मार्च तक का समय देने की बात कर रहा है.
हमारे देश में कानून तो एक ही है, लेकिन बिजली विभाग का जो डंडा सिर्फ किसानों पर चल ही रहा है. सरकारी विभागों पर यहां के डीएम, एसएसपी पर बिजली के जो एससी हैं, यह खुद चोरी कर रहे हैं. बिजली विभाग के सारे बड़े अधिकारी बिजली की चोरी कर रहे हैं. इनके घरों में कितने AC लग रहे हैं. अगर संविधान एक है, देश एक है, तो कानून भी एक ही है. उसका सबको पालन करना चाहिए. अगर किसान का 10,000 के बिल पर कनेक्शन कट रहा है, तो बिल न जमा करने पर तो इनका भी कटे.
- राकेश टिकैत, भाकियू प्रवक्ता