मुजफ्फरनगर. प्रसिद्ध बाल रोग चिकित्सक अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां मां की मौत के बाद बच्चें को अस्पताल में बदल दिया गया. वहीं, जब परिजन अस्पताल में बच्चें को लेने पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें लड़के की जगह लड़की दे दी. परिजनों ने नाराजगी जताते हुए धरना प्रदर्शन किया. पीड़ित परिवार के साथ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने भी आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सदर बाजार में स्थित अस्पताल में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. मां की मौत के बाद परिजन अस्पताल बच्चे लेने पहुंचे. तभी डॉक्टरों ने उन्हें बेटे के स्थान पर बेटी थमा दी. इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. गौरतलब है कि डॉक्टर अजय पंवार नर्सिंग होम में करीब 20-25 दिन पहले एक बच्चा नर्सरी में भर्ती किया गया था. वहीं, परिजन बच्चे की मां को मेरठ के दूसरे हॉस्पिटल ले गए. यहां मां की इलाज के दौरान मौत हो गई.
Hijab Row: हिजाब इस्लाम धर्म का अनिवार्य हिस्सा नहीं, याचिका खारिज
पीड़ित परिजनों के बच्चा बदलने की बात कहने पर डॉक्टरों ने उनके साथ अभद्रता करके अस्पताल से भगा दिया. उसके बाद भारतीय किसान यूनियन के जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा के साथ परिजन धरने पर बैठ गए. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप