मुजफ्फरनगर: अपनी मांगों को लेकर 10 दिसंबर से धरने पर बैठे लेखपालों में से 10 लेखपालों को जिला प्रशासन ने सस्पेंड कर दिया है. लेखपालों के खिलाफ यह कार्रवाई काम पर वापस न आने को लेकर की गई है. बता दें कि लेखपालों को नोटिस दिया गया था, लेकिन वह काम पर नहीं लौटे थे.
- मुजफ्फरनगर में 10 दिसंबर से 187 लेखपाल अपनी मांगों को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे थे.
- कुछ दिन पूर्व इन लेखपालों को जिला प्रशासन द्वारा नो सर्विस ब्रेक का आदेश जारी किया गया था.
- सर्विस ब्रेक का आदेश जारी करने के बाद भी लेखपाल धरने पर डटे रहे.
- जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने इस मामले से संबंधित 10 लेखपालों को निलम्बित कर दिया है.
- जनपद में 207 लेखपालों में से 20 लेखपाल काम कर रहे है.
- 187 लेखपालों के खिलाफ नो सर्विस ब्रेक का आदेश पारित किया गया है.
- लेखपालों के अध्यक्ष सहित 10 लेखपालों को निलम्बित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-मुजफ्फरनगर: उपद्रव के बाद प्रशासन ने दुकानों की खोली सील, दुकानदारों से लिया शपथपत्र
ये लेखपाल अपनी कुछ मांगो को लेकर पिछले दस तारीख से हड़ताल पर हैं. शासन और प्रशासन स्तर पर कई वार्ता हुईं. जब वो हड़ताल से वापस नहीं आये तो उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.
-अमित सिंह, एडीएम प्रशासन