मुजफ्फरनगर : जिले में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाए जाने का नारा लेकर चुनावी बिसात बिछा रहे हैं. मुजफ्फरनगर के 9 ब्लॉक में होने वाले 2021 के जिला पंचायत चुनाव में 43 वार्डों में 43 जिला पंचायत सदस्य चुने जाएंगे. वार्ड 43 में 14 वार्डों को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. मुजफ्फरनगर में त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर 1057 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसके अंतर्गत 2976 बनाए गए मतदान स्थल में 17,02,230 लाख महिला, पुरुष मतदाता मतदान करेंगे. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मुजफ्फरनगर की जनसंख्या 26,61,2387 गणना की गई है.
निर्वाचन कार्यालय मुजफ्फरनगर के अनुसार आंकड़े-
पंचायत | संख्या |
जिला पंचायत वार्ड | 43 |
नगर पंचायत | 75 |
ग्राम पंचायत | 498 |
ग्राम पंचायत के वार्ड | 6726 |
क्षेत्र पंचायत वार्ड | 1085 |
जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षण के उपरांत डीएम सेल्वा कुमारी जे. के आदेश पर जिला पंचायत के 43 वार्डों और 498 ग्राम पंचायतों में वर्ग वार आरक्षण की अंतिम सूची को फाइनल कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस सूची को सभी खंड विकास कार्यालयों में चस्पा कराया जाएगा. 4 मार्च से लोग आरक्षण को लेकर अपनी आपत्ति दाखिल कर सकेंगे. इसी प्रकार जिला पंचायत के सदस्य पदों के लिए 43 वार्डों के आरक्षण की अंतिम सूची डीएम द्वारा जारी कर दी गई है. इसमें 7 वार्ड अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं. 11 वार्ड ओबीसी वर्ग के लिए रखे गए हैं. 8 वार्डों को सामान्य महिला वर्ग में आरक्षित किया गया है. इसके अलावा 17 वार्डों को अनारक्षित किया गया है.
जिला पंचायत चुनाव में चुने जाने वाले 43 जिला पंचायत सदस्यों में 14 महिलाएं जिला पंचायत सदस्य चुनी जाएंगी. जिले के 9 ब्लॉक में होने वाले प्रधान पद के चुनाव में भी महिलाओं ने बाजी मारी है. पुरकाजी ब्लॉक में 17, सदर ब्लॉक में 18, बघरा ब्लॉक में 16, चरथावल ब्लॉक में 20, बुढ़ाना ब्लॉक में 22, शाहपुर ब्लॉक में 7, खतौली ब्लॉक में 15, जानसठ ब्लॉक में 10 और मोरना ब्लॉक में 12 महिलाओं को प्रधान पद के लिए आरक्षित किया गया है. इसके चलते जिले में 14 महिलाएं जिला पंचायत सदस्य होंगी. पूरे जनपद में 137 महिलाएं ग्राम पद की कमान संभालेंगी. जनपद के 9 ब्लॉक में ब्लॉक प्रमुख के होने वाले चुनाव में 3 महिलाओं के लिए ब्लॉक प्रमुख पद को आरक्षित किया गया है.
जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 43 वार्डों का आरक्षण
पिछले चुनाव में बने जिला पंचायत के वार्ड 10 को इस बार अनारक्षित किया गया है. जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 43 वार्डों का आरक्षण तय करते हुए वार्ड 34, 35, 42 को अनूसूचित जाति की महिला, जिला पंचायत के वार्ड 16, 36, 38, 39 को अनुसूचित जाति के लिए, वार्ड 2, 4, 12, 41 को पिछडा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है. वार्ड 6, 7, 21, 28, 31, 33, 40 को पिछड़ा वर्ग के लिए, वार्ड 1, 8, 15, 20, 22, 23, 25, 26 महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इसी प्रकार वार्ड 3, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 17, 18, 19, 24, 27, 29, 30, 32, 37 और 43 को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है. इसी प्रकार ग्राम प्रधान पदों की आरक्षण सूची जारी की गई.
पुरकाजी ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
पुरकाजी ब्लॉक के गांव छपार, तेजलहेडा खिदडिया, सुवाहेडी अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित, खुड्डा, कासमपुर, छपरा, कम्हेडा, भदौला, भैसरहेडी, रजकल्लापुर अनुसूचित जाति के लिए, बसेडा, भोजाहेडी, हरेटी सलेमपुर, भूराहेडी पिछडे वर्ग की महिला के लिए, खाईखेडी, फलौदा, मेहरायपुर, भैसानी, लखनौती, खेडकी, गोधना, शेरपुर पिछड़ा वर्ग के लिए, घुमावटी, मांडला, नंगला दुहेली, बढीवाला, धमात, सिमरथी, चमरावाला को महिला के लिए आरक्षित किया गया, जबकि बरला, कुतुबपुर, कैलनपुर, सकरपुर, सिम्भालकी, रेत्तानंगला, तुगलकपुर, नूरनगर, अब्दुलपुर, झबरपुर, खोजानंगला, रंडावली व ताजपुर को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया.
सदर ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
बिहारी, मोलाहेडी, लच्छेडा गांव को अनुसूचित जाति की महिला की श्रेणी में रखा गया है. कूकडा, बिलासपुर, शेरनगर, तिगरी, रथेडी, बीजोपुरा को अनुसूचित जाति. मिमलाना, मखियाली, मेघाखेडी, दतियाना, सिलाजुड्डी को पिछडा वर्ग की महिला. सूजडू, शाहबुद्दीनपुर, शेरपुर, रेई, रामपुर, बामनहेडी, मेदपुर, मंथेडा, नरा को पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित. संधावली, खामपुर, भंडूरा, बडीवाला, बीबीपुर, पेरई, पंचैडा खुर्द, सिसौना, मीरांपुर, बागोवाली को महिला के लिए आरक्षित. सरवट, जडौदा, वहलना, अलमासपुर, नैराना, मुस्तफाबाद, बढेडी, धंधेडा, भिक्की, सिखरेडा, पचैंडा कला, बझेडी, सहावली, चांदपुर, नसीरपुर, बहादरपुर, जटमुझेडा, सिमली, गढी दुर्गनपुर को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
बघरा ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
गांव पीनना और मुकंदपुर को अनुसूचित जाति की महिला श्रेणी मे रखा गया है. बुढीना कला, गुर्जरहेडी, किनौनी, नवादय चिरौली को अनुसूचित जाति. बुढीना खुर्द, अलीपुर कलां, ढिंढावली, काजीखेडा, जफरपुर को पिछडे वर्ग की महिला हेतु. छतेल्ला, नंगला पिथोरा, लखान, पिपलहेडा, निरमाना, मांडी, हेदरनगर जलालपुर, नरोत्तमपुर को पिछडा वर्ग हेतु. अलीपुर खुर्द जागाहेडी, सांझक, खतौल्ला, नूनाखेडा, धनसनी, अटाली, धौलरा, कबीरपुर को महिला हेतु आरक्षित. बघरा, जसोई, अमीरनगर, निरमानी, नसीरपुर, कुटबा, हरसौली, सैदपुरा खुर्द, सोंहजनी जाटान, खेडी दुधाधारी, बरवाला, मौहम्मदपुर मार्डन, लडवा, करवाडा, साल्हाखेडी, कुटबी, तावली, तितावी, लालूखेडी और धौलरी को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
चरथावल ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
चरथावल ब्लॉक के गांव दूधली, क्यामपुर, सैदपुर कला, बधाई खुर्द को अनुसूचित जाति की महिला. कुटेसरा, कुल्हेडी, रोनीहरजीपुर, पिपलशाह, बेगमपुर, खांजापुर, मंगनपुर, सिकन्दरपुर को अनुसूचित जाति. पावटी खुर्द, बलवाखेडी, भमेला, घिस्सूखेडा, कल्लरपुर को पिछडे वर्ग की महिला. निरधना, कछौली, बाड, रसलपुर, चरथावल देहात, दधेडू कलां, शादपुर, आंखलौर, सलेमपुर, जटनंगला को पिछडा वर्ग. चौकडा, कान्नाहेडी, रोहाना कलां, रोहाना खुर्द, बुढ्ढाखेडा, बडकली, छिमाऊ, महमूदपुर उर्फ लकडसंधा, बाननगर, नंगला राई, हेबतपुर को महिला के लिए आरक्षित. बेहडी, बिरालसी, देदाहेडी, कसौली, न्यामू, खुसरोपुर, दहचंद, मलीरा, अलीपुरा, ज्ञानामाजरा, दधेडू खुर्द, कसियारा, मुथरा, महाबलीपुर, सैदनगंला, अकबरगढ, लुहारी खुर्द, रूकनपुर, बधाईकलां, गुनिया जुड्डी टांडा को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
बुढ़ाना ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
बुढाना ब्लॉक के गांव खरड, खेडा मस्तान को अनुसूचित जाति महिला, रायपुर अटेरना, फतेहपुर खेडी व खेडीगनी का अनुसूचित जाति, बिराल, दुर्गनपुर, हरियाखेडा, मेहलजना, कमरूद्दीननगर, गढमलपुर, पिछडे वर्ग की महिला, हुसैनाबाद भनवाडा, रसूलपुर दभेडी, जोगिया खेडा, फुगाना, अलीपुर अटेरना, मौहम्मदपुर रायसिंह, इटावा, खिजरपुर, सराय, मिंडकाली पिछडे वर्ग हेतु, हुसैनपुर कलां, नगवा, डूंगर, बिटावदा, गढी नौआबाद, हबीबपुर सीकरी, खानपुर, कुरावा, कल्याणपुर, राजपुर छाजपुर, लोई, टोडा महिला के लिए आरक्षित है, जौला, रियावली नंगला, शफीपुर पट्टी, विज्ञाना,मंदवाडा, बडौदा कुरालसी, कुरथल, अटाली, परासौली, मंडावली खादर, बडकता, शिकारपुर, उकावली, कुतुबपुर, दताना, बहरामगए, सठेडी, भसाना, बवाना, चंधेडी, वैल्ली, लुहसाना, करौदा महाजन, सरनावली, टांडा माजरा, जैतपुर, शाहडब्बर को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
शाहपुर ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
शाहपुर ब्लॉक के गांव कितास व खुब्बापुर को अनुसूचित जाति महिला, गोयला, उमरपुर, खेडी सूडियान को अनुसूचित जाति, बसधाडा, सोंहजनी तगान, हजूरनगर, चांदपुर को पिछडे वर्ग की महिला, पुरबालियान, पलडी, भौराकलां, डबल, पलडा, बहादरपुर गढी, शाहजुड्डी को पिछडा वर्ग हेतु, दिनकरपुर, काकडा, जीवना, धनायन, निजामपुर, दुल्हैरा, कमालपुर व मुंडभर को महिला हेतु, सौरम, बसीकलां, मुबारिकपुर, मंडावली बांगर, अलीयारपुर देह, पुरा, हडौली, कसेरवा, सावटू, भौराखुर्द, मोरकुक्का, सदरूद्दीन नगर, आदमपुर, रसूलपुर जाटान, ढिंढावली व अलावलपुर को अनारक्षित क्षेणी में रखा गया है।
खतौली ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
खतौली ब्लॉक के गांव भूपखेडी, चिंदौडा, लोहड्डा, रामपुर, बुआडा खुर्द, वाजिदपुर खुर्द को अनुसूचित जाति महिला, खेडी चौगामा, कैलावडा कलां, सठेडी, नंगला चढाव, खंजापुर, दाहौड, भैंसी, भटौडा, सिकन्दरपुर खुर्द, मोघपुर, दूधाहेडी को अनुसूचित जाति के लिए, रतनपुरी, जसौला, पमनावली, गालिबपुर, सादपुर, सरधन, मौहम्मदपुर माफी, अम्बरपुर मथेडी को पिछडे वर्ग की महिला हेतु, नावला, गंगधाडी, खोखनी, मुजाहिदपुर, मढकरीमपुर, फहीमपुर खुर्द, लाडपुर, खेडीरांग डान, चितौडा, भलवा, खेडीकुरैश, याहियापुर, इस्लामाबाद, बाहपुर पिछडा वर्ग के लिए, फुलत, भायंगी, अन्ती, मौहद्दीनपुर, मुबारिकपुर, उमरपुर लिसौडा, खेडी तंगान, युसुफपुर पिपलहेडा, अंतवाडा, समौली, बडसू, ताजपुर, तुलसीपुर, छछरपुर महिला के लिए आरक्षित, खतौली ग्रामीण चदसीना, खानूपुर, हुसैनपुर बोपाडा, शेखपुरा, मंसूरपुर, नंगला रूद्र, बेगराजपुर, शाहबाजपुर तिगाई, सराय रसूलपुर, पलडी, अब्दुल्ला नगर सौंटा, कढली, रायपुर नंगली, जौहरा, रसूलपुर कैलोरा, बसायच, चांदसमद, आदमपुर मोचडी, बुआडा कलां, पाल, ककराला, टिटौडा, गदनपुरा, मुनव्वरपुर कलां, जंधेडी जाटान, नौना, खानपुर, शाहपुर, फहीमपुर कलां को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
जानसठ ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
जानसठ ब्लॉक के गांव सोंहजनी, जडवड, सिकन्दरपुर, राठौर को अनुसूचित जाति महिला, रामराज उर्फ समाना, कैलापुर जसमौर, टंढेडा, कासमपुर खोला, जंधेडी, मंदौड को अनुसूचित जाति के लिए, कैथोडा, रसूलपुर गढी, पुरी इब्राहीमपुर, मेहलकी, घटायन उत्तरी, नंगला कबीर पिछडा वर्ग की महिला, मुझेडा सादात, काटका, खेडी सराय, दाहखेडी, चुडियाला, हुसैनपुर, सिखेडा, तुल्हेडी, जीवनपुरी, हंसावाला, कासमपुर भूम्मा पिछडावर्ग के लिए, भूम्मा, सालारपुर, बेहडा आस्सा, सिखरेडा, खुजेडा, अहरोडा, भलेडी, ढांसरी, नंगली खेप्पड, मंतोडी, मनफोडा महिला हेतु, सम्भलहेडा, जटवाडा, कवाल, कुतुबपुर, स्याली, रहडवा, जानसठ देहात, जलालपुर नीला, चितौडा, हाशमपुर, निजामपुर, घटायन दक्षिणी, तिसंग, पिमौडा, तालडा, नंगला मुबारिक, वाजिदपुर कवाली, नंगली महासिंह, राजपुर कलां, तिरोला, कटिया, खलवाडा, सैदीपुर राजू को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
मोरना ब्लॉक में प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
मोरना ब्लॉक के गांव रहकडा, खोखनी, कादीपुर को अनुसूचित जाति की महिला, तिस्सा, गादला, रूडकली फतेहअली, सिकन्दरपुर, बेहडा थ्रू अनुसूचित जाति के लिए, भुवापुर, इलाहाबास, छछरौली, नन्हेडी को पिछडे वर्ग की महिला के लिए, भोपा, ककराला, रसूलपुर, बेलडा, युसुफपुर, फिरोजपुर बांगर, कसौली, भेडाहेडी, वजीराबाद पिछडे वर्ग के लिए, खाईखेडा, किशनपुर, दौलतपुर, खरपौड, निरगाजनी, रहमतपुर, शुक्रतारी, ककरौली, शुक्रताल खादर महिला के लिए आरक्षित, जौली, मोरना, सीकरी, मजलिसपुर तौफीर, नंगला बुजुर्ग, चोरावाला, भंडूर, कम्हेडा, कडी दरियापुर, तेवडा, खेडी फिरोजाबाद, रूडकली तालाब अली, करहेडा, बरूकी, मलपुरा, गडवाडा, अथाई, नन्हेडा, धीराहेडी को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है.
ब्लॉक प्रमुख पद के प्रत्याशियों का आरक्षण
ब्लॉक प्रमुख पदों का आरक्षण तय करते हुए शाहपुर ब्लॉक अनूसूचित जाति की महिला, बघरा ब्लॉक पिछड़ा वर्ग की महिला, पुरकाजी व खतौली पिछडा वर्ग, बुढाना महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जबकि सदर चरथावल, जानसठ व मोरना को अनारक्षित क्षेणी में रखा गया है.