मुजफ्फरनगर: जनपद के बुढाना कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार का शव उनके कमरे में मिला है. रविन्द्र कुमार कोतवाली के सामने स्थित एक कॉलोनी में एक मकान लेकर किराए पर रहते थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भेजा. वहीं सीओ बुढ़ाना व इंस्पेक्टर बुढ़ाना सीएचसी में पहुंचकर जांच पड़ताल की. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक आने से मौत हुई है.
बता दें कि बुलंदशहर के कस्बा गुलावठी निवासी दरोगा रविंद्र यादव पुलिस लाइन से करीब चार महीने पहले बुढाना कोतवाली में आए आए थे. कोतवाली के सामने ही एक गली में किराए पर कमरा लेकर रहते थे. बताया जा रहा है कि रविंद्र यादव ड्यूटी के बाद सोमवार की रात में अपने कमरे में सोने के लिए गए थे. मंगलवार सुबह जब रविंद्र यादव कोतवाली के मैस में खाना खाने लेने के लिए नहीं पहुंचे तो पुलिसकर्मी उन्हें देखने के लिए कमरे पर गए. जहां कमरा अंदर से बंद मिला. फिर किसी तरह गेट खोला तो देखा दारोगा रविंद्र कुमार बिस्तर पर मृत हालत में पड़े थे. आनन-फानन में सीएचसी ले जाया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बुढ़ाना सीओ हिमांशु गौरव भी मौके पहुंचे और उनके परिजनों को सूचना दी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
इसे भी पढ़ें-नवजात का शव कब्र से निकाल रहा था तांत्रिक, मच गया हड़कंप