मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय लोकदल की आयोजित लोकतंत्र महापंचायत में उपस्थित भीड़ अपने नेता छोटे चौधरी के दर्शन पाने और सेल्फी खींचने को लेकर बेकाबू हो गई. महापंचायत में अव्यवस्थाओं का बोल बाला रहा. कोरोना महामारी को नजरअंदाज करते हुए किसानों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई. साथ ही मंच के सामने बैठने को लेकर लोगों के बीच जमकर जूते-चप्पल भी चले.
जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय लोकदल की महापंचायत में बसों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों में सवार होकर पंहुची भीड़ अनियंत्रित हो गई. राष्ट्रीय लोकदल द्धारा आयोजित इस महापंचायत की व्यवस्था को कुछ शरारती लोगों ने चंद मिनटों में ध्वस्त कर दिया. मंच पर जयंत चौधरी के आने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई. जयंत चौधरी के बार-बार आग्रह करने पर भी भीड़ बेकाबू रही.
मंच के सामने बैठने को लेकर कई बार लोगों में बहस-बाजी हुई. इतना ही नहीं, जब भीड़ हद से ज्यादा बेकाबू हो गई तो मारपीट शुरू हो गई. मंच तक पहुंचने वाली गैलरी में अनियंत्रित भीड़ ने लाउडस्पीकर और पंखे गिरा दिए. इससे सारा साउंड सिस्टम बिगड़ गया. महापंचायत में हजारों की संख्या में भीड़ उपस्थित थी, लेकिन किसी ने भी न तो मुंह पर मास्क लगाया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा.