ETV Bharat / state

राहुल गांधी झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन, जानिए डिप्टी सीएम ने ऐसा क्यों कहा? - AKHILESH YADAV BY ELECTION

प्रयागराज में कुंभ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी सीएम ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर कसा तंज, संभल हिंसा पर दिया बयान

केशव प्रसाद मौर्य.
केशव प्रसाद मौर्य. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 7:53 PM IST

Updated : Nov 26, 2024, 8:08 PM IST

प्रयागराजः सपा मुखिया अखिलेश यादव के संभल हिंसा के बाद वहां जाने से रोके जाने के आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है.डिप्टी सीएम में कहा कि अखिलेश यादव का वोट बैंक उपचुनाव में पूरी तरह से खिसक चुका है. जिससे अखिलेश यादव बौखलाए हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी को झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन बताया है.

अखिलेश यादव को संभल जाने की जरूरत नहींः के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश से संभल में जामा मस्जिद का कमीशन सर्वे हो रहा था. संभल में दंगा भड़काने में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं और मामले की जांच चल रही है. अखिलेश यादव तो यह सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दंगे से क्यों कनेक्शन जुड़ता है. इसी वजह से अभी अखिलेश यादव को संभल जाने की जरूरत नहीं है. इस तरह की घटनाओं में अखिलेश यादव को राजनीतिक रोटी नहीं सेंकनी चाहिए.

डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य. (Video Credit; ETV Bharat)
सपा के हार की मिर्ची से जल रहे हैं अखिलेश यादवः डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी के उपचुनाव की हार को पचा नहीं पा रहे हैं और उनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्मा नोचे जैसी हो रही है. सपा की हार से जो मिर्ची लगी हुई है, इसी कारण से जल रहे हैं. समाजवादी पार्टी का चरित्र गुंडई और दबंगई के बल पर राजनीति करने का रहा है. 2012 में सपा की सरकार बनी थी और कन्नौज लोकसभा की सीट खाली होने पर अखिलेश यादव ने उस सीट से नामांकन करने वालों का अपहरण कराकर अपनी पत्नी डिंपल यादव को निर्विरोध सांसद बनवाया था. अखिलेश यादव ने पाप किया था और लोकतंत्र की हत्या की थी, जिसे वो भूल रहे हैं. लूट करने का जो ठेका, अखिलेश यादव के पास ही है. इसलिए मैं कहता हूं कि अखिलेश यादव गुंडे,अपराधियों, माफियाओं और दंगाईयों के बल पर ही राजनीति करते हैं. ये सब उनके शरीर के अंग है जिससे वो दूर नहीं हो सकते हैं. कुंभ में राहुल गांधी को बुलाने की क्या जरूरत: डिप्टी केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. कहा, राहुल गांधी झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है और वो लगातार झूठ बोलते हैं. राहुल गांधी द्वारा संभल हिंसा लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लिए जाने के बयान पर भी डिप्टी सीएम ने जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका का वाड्रा तीनों सांसद हैं. उनकी पीड़ा संभल के बवाल को लेकर नहीं है बल्कि उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली करारी हार से है. राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. वह जब पीएम मोदी को गाली देते हैं तो देश की 140 करोड़ जनता को गाली पड़ती है. कुंम्भ में न बुलाने की बात पर पर केशव ने कहा कि राहुल गांधी तो खुद को प्रयागराज से पुश्तों से जुड़ा हुआ बताते हैं तो उन्हें बुलाने की जरूरत क्या है, उन्हें तो खुद आना चाहिए.

इसे भी पढें-संभल हिंसा; सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, पुलिस ने निजी हथियारों से चलाई गोली, घटना के लिए भाजपा-प्रशासन जिम्मेदार

प्रयागराजः सपा मुखिया अखिलेश यादव के संभल हिंसा के बाद वहां जाने से रोके जाने के आरोपों पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जवाब दिया है.डिप्टी सीएम में कहा कि अखिलेश यादव का वोट बैंक उपचुनाव में पूरी तरह से खिसक चुका है. जिससे अखिलेश यादव बौखलाए हैं. इसके साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी को झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन बताया है.

अखिलेश यादव को संभल जाने की जरूरत नहींः के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कोर्ट के आदेश से संभल में जामा मस्जिद का कमीशन सर्वे हो रहा था. संभल में दंगा भड़काने में समाजवादी पार्टी से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं और मामले की जांच चल रही है. अखिलेश यादव तो यह सोचना चाहिए कि उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का दंगे से क्यों कनेक्शन जुड़ता है. इसी वजह से अभी अखिलेश यादव को संभल जाने की जरूरत नहीं है. इस तरह की घटनाओं में अखिलेश यादव को राजनीतिक रोटी नहीं सेंकनी चाहिए.

डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य. (Video Credit; ETV Bharat)
सपा के हार की मिर्ची से जल रहे हैं अखिलेश यादवः डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव यूपी के उपचुनाव की हार को पचा नहीं पा रहे हैं और उनकी स्थिति खिसियानी बिल्ली खम्मा नोचे जैसी हो रही है. सपा की हार से जो मिर्ची लगी हुई है, इसी कारण से जल रहे हैं. समाजवादी पार्टी का चरित्र गुंडई और दबंगई के बल पर राजनीति करने का रहा है. 2012 में सपा की सरकार बनी थी और कन्नौज लोकसभा की सीट खाली होने पर अखिलेश यादव ने उस सीट से नामांकन करने वालों का अपहरण कराकर अपनी पत्नी डिंपल यादव को निर्विरोध सांसद बनवाया था. अखिलेश यादव ने पाप किया था और लोकतंत्र की हत्या की थी, जिसे वो भूल रहे हैं. लूट करने का जो ठेका, अखिलेश यादव के पास ही है. इसलिए मैं कहता हूं कि अखिलेश यादव गुंडे,अपराधियों, माफियाओं और दंगाईयों के बल पर ही राजनीति करते हैं. ये सब उनके शरीर के अंग है जिससे वो दूर नहीं हो सकते हैं. कुंभ में राहुल गांधी को बुलाने की क्या जरूरत: डिप्टी केशव प्रसाद मौर्या ने राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा. कहा, राहुल गांधी झूठ बोलने की ऑटोमेटिक मशीन है और वो लगातार झूठ बोलते हैं. राहुल गांधी द्वारा संभल हिंसा लिए यूपी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट से संज्ञान लिए जाने के बयान पर भी डिप्टी सीएम ने जवाबी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका का वाड्रा तीनों सांसद हैं. उनकी पीड़ा संभल के बवाल को लेकर नहीं है बल्कि उपचुनाव में इंडिया गठबंधन को मिली करारी हार से है. राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं. वह जब पीएम मोदी को गाली देते हैं तो देश की 140 करोड़ जनता को गाली पड़ती है. कुंम्भ में न बुलाने की बात पर पर केशव ने कहा कि राहुल गांधी तो खुद को प्रयागराज से पुश्तों से जुड़ा हुआ बताते हैं तो उन्हें बुलाने की जरूरत क्या है, उन्हें तो खुद आना चाहिए.

इसे भी पढें-संभल हिंसा; सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, पुलिस ने निजी हथियारों से चलाई गोली, घटना के लिए भाजपा-प्रशासन जिम्मेदार

Last Updated : Nov 26, 2024, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.