मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के गांव हरियाखेड़ा में बीती रात प्रेम प्रसंग के चलते मां बेटी की हत्या की गई (Double murder mystery solved in Muzaffarnagar) थी. शक्रवार को पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया.
मुजफ्फरनगर में डबल मर्डर को लेकर एसपी सिटी सत्यनारायण ने बताया कि विगत 26 दिसंबर को विजय कुमार पुत्र झींगा निवासी ग्राम हरियाखेडा थाना बुढ़ाना ने अपनी पत्नी मिथलेश और बेटी कुमारी मुकेश की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु होने की सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. बबली पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम हरियाखेडा द्वारा थाना बुढाना पर लिखित तहरीर में बताया था कि पंकज पुत्र महावीर निवासी ग्राम हरियाखेडा थाना बुढ़ाना ने 25/26 दिसंबर की रात्रि में उसकी मां मिथलेश और बहन मुकेश की गला दबाकर हत्या की थी.
इसमें तहरीर के आधार पर थाना बुढ़ाना पर मुकदमा दर्ज किया गया. हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना बुढ़ाना में पुलिस टीमों का गठन किया गया गया था. टीम ने शुक्रवार वांछित हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में हत्यारोपी पंकज ने पुलिस को बताया कि उसका पिछले चार से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मुकेश के परिवार वालों को भी थी. मुकेश से दूर रहने के लिये कहा था और उसने प्रेमिका से मिलना बंद नहीं किया था और उसको फोन करता था.
इस बात की जानकारी उसके घर वालों को हो गयी थी. मुकेश के परिवारजनों ने उसके साथ मारपीट की. प्रेमिका ने उससे बात करना बन्द कर दिया था और प्रेमिका मुकेश ने शामली के कण्डेला गांव में एक फैक्ट्री में काम करना शुरु कर दिया. वह कम्पनी के सुपरवाइजर सचिन से बात करती थी, लेकिन उसका फोन नहीं उठाती थी. 25/26 दिसंबर की रात को उसने मुकेश का फोन मिलाया था. उसका फोन बिजी आ रहा था और उसको शक हो गया. गुस्से में रात दो बजे वह मुकेश के घर पहुंच गया. मुकेश के सिर के पास उसका मोबाइल रखा था. उसने मोबाइल चैक किया और डायल कॉल में पहला नम्बर सचिन का था.
उसे बहुत गुस्सा आया और उसने मुकेश का गला दबाकर हत्या कर दी. बगल की चारपाई पर मुकेश की मां मिथलेश लेटी थी. उसे शक था कि अगर यह बच गयी, तो उसका ही नाम लिखवाएगी. इसलिए पंकज ने उसे भी गला दबाकर मार दिया. भागते समय मुकेश की बड़ी बहन बबली जाग गयी. उसने पंकज को भागते हुए देख लिया था. (Crime News UP )