मुजफ्फरनगरः देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह (Former PM Chaudhary Charan Singh) की नव निर्मित प्रतिमा में भ्रष्टाचार होने का मामला सामने आया है. मूर्ति के अंदर गोबर के उपले भरे हुए मिले हैं.
बता दें के बुढ़ाना के राष्ट्रीय लोक दल के विधायक राजपाल बालियान (MLA Rajpal Balyan) ने जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह (DM Chandra Bhushan Singh) को शिकायती पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने शाहपुर में पुलिस चौकी के सामने नव निर्मित चौधरी चरण सिंह चौक के आधारभूत ढांचे के निर्माण में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. पत्र का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने तुरंत जांच के आदेश दिए थे. इस मामले की जांच अपर जिलाधिकारी को सौंपी थी.
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने खारिज की सीएम योगी के खिलाफ परिवाद दर्ज कराने वाली याचिका
विधायक राजपाल बालियान ने बताया कि शुक्रवार को जांच के लिए पहुंची टीम मौके पर गई थी. इसके बाद जांच टीम ने जाकर निर्माण कार्य को देखा. मूर्ति निर्माण के अंदर गोबर के उपले मिले. जिसे देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया. विधायक ने कहा कि महापुरुषों के प्रति बड़े बड़े दावे करने वाले लोग उनके लिए निर्मित निर्माण कार्य में भी भ्रष्टाचार करके असली मानसिकता दर्शा रहे हैं. विधायक ने प्रशासन की कार्यवाही की तारीफ करते हुए दोषी लोगों को दंडित किए जाने की उम्मीद जताई है.
यह भी पढ़ें-ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में चला नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर