मुजफ्फरनगर : जनपद के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब बृहस्पतिवार की देर रात 2 बजे एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने हॉस्पिटल की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद संक्रमित के परिजनों ने हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर मामले की जांच शुरू हो गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मामला मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का है, जहां नई मंडी क्षेत्र के लालबाग गांधी कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय राजकुमार 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रशासन ने हॉस्पिटल के आइसोलेट वार्ड में भर्ती किया था. वहीं बीच में तबीयत खराब होने पर संक्रमित को कोविड ICU वार्ड में भर्ती किया गया. इसी दौरान व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को देर रात हॉस्पिटल की 5वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. अचानक हॉस्पिटल में हुई संक्रमित की मौत से हड़कंप मच गया.
परिजनों ने हॉस्पिटल प्रशासन पर लगाया आरोप
मृतक संक्रमित के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने हॉस्पिटल में पहुंचकर हॉस्पिटल की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. बहरहाल इस मामले पर संक्रमित के परिजनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ लापरवाही को लेकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने परिवार की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मामले की बारीकी से जांच शुरू कर दी.
जिलाधिकारी ने आत्महत्या का कारण विवाद माना
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की मानें तो 5वीं मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित राजकुमार ने आत्महत्या की है. पता चला है कि फैमिली प्रॉब्लम चल रही थी. अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. जांच के बाद कार्रवाई होगी.
घटना के सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध नहीं करा रही पुलिस
मेडिकल कॉलेज में हुई आत्महत्या को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा जे ने अपने बयान में सीसीटीवी फुटेज में घटना की पुष्टि होने की बात कह रही हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी सीसीटीवी फुटेज मीडिया को उपलब्ध नहीं करा रहे हैं.