मुजफ्फरनगरः जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग मेडिकल कॉलेज की पांचवी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग राजकुमार कुछ दिन पूर्व ही हॉस्पिटल में कोविड के आईसीयू में भर्ती हुआ था. मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
मृतक के परिजनों ने आत्महत्या के लिए मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी और डॉक्टर्स राजकुमार के साथ लगातार दुर्व्यवहार कर रहे थे. कुछ दिन पहले ही राजकुमार से हॉस्पिटल कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया था, जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी को की थी. वहीं बुजुर्ग के परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स पर पहले भी लग चुके हैं आरोप
परिजनों ने मंसूरपुर थाने में हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली है. बता दें कि बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स पर दुर्व्यवहार करने के आरोप पहले भी लगे थे, जिसमें डीएम के द्वारा जांच के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन उस दौरान लीपापोती करके मामले को रफादफा कर दिया गया था. जिसके बाद आज फिर से इस तरह की घटना सामने आना अस्पताल की लापरवाही और मरीजों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को उजागर करने के लिए काफी है.