ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में दो संप्रदायों में संघर्ष, बजा रहे थे डीजे पर भोलेनाथ के भजन - Conflict between two sects in Morna

मुजफ्फनगर में डीजे पर भगवान शिव के भजन बजाने को लेकर दो संप्रदायों में संघर्ष हो गया. इस दौरान दो लोग घायल हो गए. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 5 हिरासत में लिया है.

etv bharat
दो संप्रदाय में संघर्ष
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 9:28 PM IST

मुजफ्फरनगरः भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना में मंगलवार दोपहर डीजे पर भोले के भजन बजाने को लेकर दो संप्रदायों में संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों संप्रदायों में जमकर लाठी-डंडे चले. संघर्ष में दो युवक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना निवासी मित्रसेन मोरना जानसठ मार्ग पर हलवाई की दुकान चलाता है. मंगलवार दोपहर उसका पुत्र सोनू दुकान पर बैठा हुआ था. शिवरात्रि के पर्व को लेकर सोनू ने अपनी दुकान में भजन बजा रखे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने ही यामीन चक्की वाले की आटा पीसने की दुकान है, जिस पर उसका पुत्र अहसान बैठता है. अहसान ने सोनू को भजन बजाने से मना किया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई.

आरोप है कि मौके पर आए अहसान के पुत्र मोनीश ने सोनू के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मामले की सूचना सोनू ने अपने परिवार को दी. इसके बाद सोनू के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान एक पक्ष से मोनीश व दूसरे पक्ष से सोनू घायल हो गए.

पढ़ेंः मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल, देखें वीडियो

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से अहसान व मोनीश और दूसरे पक्ष से सोनू, गुलाब और गुड्डू को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर दोनों पक्षो की और से सफेदपोश फैसला कराने के प्रयास में लग गए हैं. भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 5 लोगों को हिरासत में लेते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मुजफ्फरनगरः भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना में मंगलवार दोपहर डीजे पर भोले के भजन बजाने को लेकर दो संप्रदायों में संघर्ष हो गया. इस दौरान दोनों संप्रदायों में जमकर लाठी-डंडे चले. संघर्ष में दो युवक घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा मोरना निवासी मित्रसेन मोरना जानसठ मार्ग पर हलवाई की दुकान चलाता है. मंगलवार दोपहर उसका पुत्र सोनू दुकान पर बैठा हुआ था. शिवरात्रि के पर्व को लेकर सोनू ने अपनी दुकान में भजन बजा रखे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने ही यामीन चक्की वाले की आटा पीसने की दुकान है, जिस पर उसका पुत्र अहसान बैठता है. अहसान ने सोनू को भजन बजाने से मना किया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई.

आरोप है कि मौके पर आए अहसान के पुत्र मोनीश ने सोनू के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. मामले की सूचना सोनू ने अपने परिवार को दी. इसके बाद सोनू के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस दौरान एक पक्ष से मोनीश व दूसरे पक्ष से सोनू घायल हो गए.

पढ़ेंः मुस्लिम समाज के लोगों ने शिवभक्तों पर बरसाए फूल, देखें वीडियो

मौके पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से अहसान व मोनीश और दूसरे पक्ष से सोनू, गुलाब और गुड्डू को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर दोनों पक्षो की और से सफेदपोश फैसला कराने के प्रयास में लग गए हैं. भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 5 लोगों को हिरासत में लेते हुए निरोधात्मक कार्रवाई की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.