ETV Bharat / state

खतौली में सीएम योगी बोले, फिर से गुंडा टैक्स वसूलने की साजिश रच रही सपा और रालोद - अखिलेश यादव

मुजफ्फरनगर के खतौली उपचुनाव में सीएम योगी ने सपा औऱ रालोद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ चलिए जानते हैं.

Etv bharat
खतौली में सीएम योगी बोले, फिर से गुंडा टैक्स शुरू करना चाहती सपा और रालोद
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 3:40 PM IST

मुजफ्फरनगरः जिले के खतौली उपचुनाव (Khatauli by election) में आयोजित जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा औऱ रालोद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कैराना औऱ कंदाला के पलायन का उदाहरण देते हुए कहा कि सपा औऱ रालोद फिर से गुंडा टैक्स वसूलने की साजिश रच रही हैं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कवाल कांड का भी जिक्र किया.

भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में नवीन मंडी स्थल पर आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह क्षेत्र गंग नहर में पड़ता है. इस क्षेत्र को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है. यह धरती धर्म की धरती है. यह शांति का संदेश देती है, जब धर्म पर संकट आता है तब यह धरती क्रांति की संदेश देती है. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वाधीनता संग्राम में यह क्षेत्र अपने योगदान से चूका नहीं है. आज भी यहां के किसान गन्ने की मिठास जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. यहीं एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल है. कवाल का बवाल (कवाल कांड) सपा की देन था. निर्दोष सचिन औऱ गौरव के साथ जिस तरीके से क्रूरता की गई उसे कौन भूल सकता है.

  • जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधान सभा क्षेत्र की विकास एवं सुशासन प्रिय जनता के मध्य... https://t.co/LfEL5L52mg

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैं आपसे पूछता चाहता हूं जब कवाल का बवाल हो रहा था, तब सपा की सरकार थी. महीनों लगे थे, पलायन हो रहा था. तब सपा और रालोद के नेता कहां थे. पहले यहां कैराना जैसा पलायन होता था. कस्बे में गुंडे वसूली करते थे, हत्या करते थे, बहन-बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी. आज कैराना का पलायन बंद हो गया है. जो भागे हुए थे वह व्यापारी फिर वापस आए हैं. गुंड टैक्स बंद हुआ है. सपा रालोद की जोड़ी फिर से गुंडा टैक्स शुरू करने की साजिश रच रहीं हैं. दोनों तालिबान जैसा शासन चाहते हैं. मैं गारंटी देता हूं कि किसी भी तरह की आराजकता पनपने नहीं देंगे, जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाया जाएगा.

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हर किसान को दे रहे हैं. गरीब तबके का विकास हो रहा है. वृंदावस्था पेंशन की सुविधा दी जा रही है. पहले कांवड यात्रा नहीं हो पाती थी. 2017 में यह मामला मेरे सामने आया था. मैंने सुरक्षा का आदेश दिया था. कांवड यात्रा शुरू कराई थी. गंग नहर को कांवड रूट बनवाया था. आस्था का सम्मान भाजपा करती है. राम मंदिर अयोध्या में बन रहा है. काशी विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो चुका है. मथुरा और वृंदावन सज-संवर बन रहा है. महाराजा महेंद्र सिंह, मां शाकुंबरी के नाम पर विश्वविद्यालय बन रहे हैं. अगर हम सख्ती न करते तो क्या हम शांति और सुरक्षा दे पाते. माफिया जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाएंगे. तुष्टीकरण किसी का नहीं होने देंगे. चौधरी चरण सिंह हमेशा माफिया का विरोध करते थे. अब क्या हो रहा है.

दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिया भाजपा को समर्थन
निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप ठाकुर और रविंद्र चौधरी की पत्नी ने भाजपा को समर्थन दे दिया. जनसभा की शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों प्रत्याशियों के प्रति आभार जताया.

साधु-संतों को पैसे देकर बुलाया
जिले के भोपा थाना क्षेत्र की तीर्थ नगरी शुक्रताल में योगी की रैली को लेकर पैसे देकर साधुओं की भीड़ जुटाए जाने का मामला सामने आया है. लोगों का कहना है कि शुक्रताल के साधु-संतों को 100-100 रुपए देकर रैली के लिए बुलाया गया है. एक भाजपा नेता की ओर से साधु-संतों को 100-100 रुपए दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः स्टेज पर दूल्हे ने किया KISS तो दुल्हन बोली- ना बाबा ना मैं इनके साथ नहीं जाऊंगी, जानिए फिर क्या हुआ

मुजफ्फरनगरः जिले के खतौली उपचुनाव (Khatauli by election) में आयोजित जनसभा को सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा औऱ रालोद पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कैराना औऱ कंदाला के पलायन का उदाहरण देते हुए कहा कि सपा औऱ रालोद फिर से गुंडा टैक्स वसूलने की साजिश रच रही हैं. ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कवाल कांड का भी जिक्र किया.

भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में नवीन मंडी स्थल पर आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह क्षेत्र गंग नहर में पड़ता है. इस क्षेत्र को मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त है. यह धरती धर्म की धरती है. यह शांति का संदेश देती है, जब धर्म पर संकट आता है तब यह धरती क्रांति की संदेश देती है. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर स्वाधीनता संग्राम में यह क्षेत्र अपने योगदान से चूका नहीं है. आज भी यहां के किसान गन्ने की मिठास जन-जन तक पहुंचा रहे हैं. यहीं एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल है. कवाल का बवाल (कवाल कांड) सपा की देन था. निर्दोष सचिन औऱ गौरव के साथ जिस तरीके से क्रूरता की गई उसे कौन भूल सकता है.

  • जनपद मुजफ्फरनगर के खतौली विधान सभा क्षेत्र की विकास एवं सुशासन प्रिय जनता के मध्य... https://t.co/LfEL5L52mg

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मैं आपसे पूछता चाहता हूं जब कवाल का बवाल हो रहा था, तब सपा की सरकार थी. महीनों लगे थे, पलायन हो रहा था. तब सपा और रालोद के नेता कहां थे. पहले यहां कैराना जैसा पलायन होता था. कस्बे में गुंडे वसूली करते थे, हत्या करते थे, बहन-बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थी. आज कैराना का पलायन बंद हो गया है. जो भागे हुए थे वह व्यापारी फिर वापस आए हैं. गुंड टैक्स बंद हुआ है. सपा रालोद की जोड़ी फिर से गुंडा टैक्स शुरू करने की साजिश रच रहीं हैं. दोनों तालिबान जैसा शासन चाहते हैं. मैं गारंटी देता हूं कि किसी भी तरह की आराजकता पनपने नहीं देंगे, जो जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाया जाएगा.

किसान सम्मान निधि योजना का लाभ हर किसान को दे रहे हैं. गरीब तबके का विकास हो रहा है. वृंदावस्था पेंशन की सुविधा दी जा रही है. पहले कांवड यात्रा नहीं हो पाती थी. 2017 में यह मामला मेरे सामने आया था. मैंने सुरक्षा का आदेश दिया था. कांवड यात्रा शुरू कराई थी. गंग नहर को कांवड रूट बनवाया था. आस्था का सम्मान भाजपा करती है. राम मंदिर अयोध्या में बन रहा है. काशी विश्वनाथ धाम बनकर तैयार हो चुका है. मथुरा और वृंदावन सज-संवर बन रहा है. महाराजा महेंद्र सिंह, मां शाकुंबरी के नाम पर विश्वविद्यालय बन रहे हैं. अगर हम सख्ती न करते तो क्या हम शांति और सुरक्षा दे पाते. माफिया जिस भाषा में समझेगा उसे उस भाषा में समझाएंगे. तुष्टीकरण किसी का नहीं होने देंगे. चौधरी चरण सिंह हमेशा माफिया का विरोध करते थे. अब क्या हो रहा है.

दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने दिया भाजपा को समर्थन
निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप ठाकुर और रविंद्र चौधरी की पत्नी ने भाजपा को समर्थन दे दिया. जनसभा की शुरुआत में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों प्रत्याशियों के प्रति आभार जताया.

साधु-संतों को पैसे देकर बुलाया
जिले के भोपा थाना क्षेत्र की तीर्थ नगरी शुक्रताल में योगी की रैली को लेकर पैसे देकर साधुओं की भीड़ जुटाए जाने का मामला सामने आया है. लोगों का कहना है कि शुक्रताल के साधु-संतों को 100-100 रुपए देकर रैली के लिए बुलाया गया है. एक भाजपा नेता की ओर से साधु-संतों को 100-100 रुपए दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः स्टेज पर दूल्हे ने किया KISS तो दुल्हन बोली- ना बाबा ना मैं इनके साथ नहीं जाऊंगी, जानिए फिर क्या हुआ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.