मुजफ्फरनगर: जनपद के काकड़ा गांव में बालियान खाप की ओर से बुलाई गई किसान मजदूर पंचायत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों की विभिन्न खापों के चौधरी पहुंचे. किसान और मजदूरों के मुद्दे पर बुलाई गई पंचायत में खाप चौधरी राज्य सरकारों के खिलाफ जमकर गरजे. भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि अगर गांव और किसानों को बिजली नहीं मिली तो शहर में भी बिजली सप्लाई नहीं होने देंगे.
सामाजिक मुद्दों और किसानों की समस्याओं पर काकड़ा के स्वामी कल्याणदेव कन्या इंटर कॉलेज में भाकियू की महापंचायत में अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि अगर गांव और किसानों को बिजली नहीं मिली तो शहर में भी बिजली सप्लाई नहीं होने देंगे. बड़ी-बड़ी बिजली लाइनें किसानों के खेतों से होकर गुजर रही हैं. किसान इन बिजली लाइनों को उखाड़ कर फेंक देंगे.
टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी नहीं है, अधिकारी पर्दे के पीछे लूट कर रहे हैं. किसान और प्रदेश की जनता बेहाल है. सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान ने कहा कि सामाजिक मुद्दों, किसानों की समस्याओं पर मंथन किया गया है. हम सरकार से अपना हक लेकर रहेंगे.
सोरम निवासी भाकियू नेता सतबीर सिंह सैकेट्री ने बताया कि महापंचायत को लेकर किसान व मजदूरों में भारी उत्साह रहा. सोरम गांव से पांच दर्जन से अधिक ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में सवार होकर किसान मजदूर महापंचायत में पहुंचे. गांव गोयला के पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह ने बताया कि काकड़ा से आगामी रणनीति तय की गई.
25 हजार किसानों के लिए सारे इंतजाम: कॉलेज के प्रबंधक मास्टर राधेश्याम बालियान ने बताया कि महापंचायत में बालियान खाप के गांवों के अलावा अन्य खापों सहित हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तराखंड सहित पूर्वी उत्तरप्रदेश के 20 से 25 हजार किसान मजदूर भाग लेने पहुंचे. बालियान खाप की ओर से महापंचायत में आने वाले किसानों के खाने-पीने का इंतजाम किया गया. अलग-अलग गांव की ओर से भंडारे लगाए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप