मुजफ्फरनगर: जनपद पुलिस ने भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष सहित 5 लोगों को हिरासत में लेकर चालान कर दिया. इस दौरान किसान नेताओं की तीन गाड़ियां सीज की गई हैं, जिनसे तीन हूटर भी बरामद हुए. पुलिस ने गिरफ्तार सभी भाकियू नेताओं का आपराधिक रिकार्ड भी बताया है. आरोप है कि सभी रंगदारी का मुकदमा समाप्त कराने के लिए पुरकाजी कोतवाली पुलिस पर दबाव बनाया गया था.
प्रभारी निरीक्षक थाना पुरकाजी ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि शुक्रवार सायं भाकियू भानू गुट के लोगों ने पुरकाजी थाना पहुंचकर रंगदारी के एक मामले में पुलिस पर दबाव बनाया था. मौके पर सीओ सदर भी पहुंचे थे. जबकि पुलिस से भाकियू भानू गुट के नेताओं की वार्ता होनी थी, लेकिन इस बीच थाने में खड़ी गाड़ियों से हूटर बजाकर पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया गया, जिस पर नाराज सीओ सदर ने तीन गाड़ियों को सीज कराकर पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. वहीं, शनिवार को मुकदमा दर्ज कर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस से दर्व्यवहार आदि आरोपों में उनका चालान भी काटा गया. जबकि 6 अन्य कार्यकर्ताओं का चालान शांति भंग की धाराओं में किया गया.
यह भी पढ़ें- बार एसोसिएशन चुनाव के चलते नहीं रोक सकते अदालती कामकाज: हाईकोर्ट
वहीं, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने आगे बताया कि भाकियू भानू गुट के नेताओं पर कई आपराधिक मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं. गिरफ्तार होने वालों में भाकियू भानू गुट के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर, शमशाद अहमद, असलम शेख, इस्तकार और अरूण शामिल है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप