मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी नगर पंचायत क्षेत्र के हरिनगर गांव में एक खेत में खुदाई के दौरान ब्रिटिशकालीन तोप निकली है. इस तोप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. खेत में और भी तोप होने की संभावना जतायी जा रही है. इस तोप को भारतीय किसान यूनियन ने सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है.
खुदाई के वक्त मिली तोप
- जिले में खुदाई के दौरान एक ब्रिटिशकालीन तोप पाई गई है.
- विनोद कश्यप नामक किसान अपने खेत की खुदाई कर कर रहा था.
- खुदाई के दौरान खेत में एक पुरानी लोहे की तोप निकली.
- खेत में तोप निकलने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए.
- इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दी गई और वह मौके पर पहुंचे.
- तोप को खेत से बाहर निकलवाने के लिए जेसीबी से खुदाई कराई गई.
खेत में पाई जा सकती है और भी तोप
- खेत में अभी और भी तोप होने की संभावना के चलते खुदाई का कार्य जारी रखा गया है.
- पूर्व ग्राम प्रधान लाल सिंह कश्यप ने बताया था कि वर्षों पूर्व जंगल में पहले भी यहां से एक तोप मिली थी.
- भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने खेत में मिली तोप को सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है.
- चेयरमैन का कहना है कि सूलीवाला बाग से जुड़ा हुआ इतिहास है और 1857 में 400 से अधिक देशभक्तों को अंग्रेजों ने सूली पर चढ़ा दिया था.
- देशभक्तों को श्रद्धांजलि देते हुए हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को सूलीवाला बाग में झंडारोहण किया जाता है.
इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: मासूम बच्ची के साथ से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार