ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर: खेत में खुदाई के दौरान मिली ब्रिटिशकालीन तोप - मुजफ्फरनगर समाचार

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खेत में खुदाई के दौरान ब्रिटिशकालीन तोप पाई गई है. इस तोप को देखने के लिए ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ जुट गई. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने खेत में मिली तोप को सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है.

खुदाई के दौरान पाई गई तोप
खुदाई के दौरान पाई गई तोप
author img

By

Published : Jan 20, 2020, 9:31 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 10:48 PM IST

मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी नगर पंचायत क्षेत्र के हरिनगर गांव में एक खेत में खुदाई के दौरान ब्रिटिशकालीन तोप निकली है. इस तोप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. खेत में और भी तोप होने की संभावना जतायी जा रही है. इस तोप को भारतीय किसान यूनियन ने सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है.

खुदाई के दौरान पाया गया तोप.

खुदाई के वक्त मिली तोप

  • जिले में खुदाई के दौरान एक ब्रिटिशकालीन तोप पाई गई है.
  • विनोद कश्यप नामक किसान अपने खेत की खुदाई कर कर रहा था.
  • खुदाई के दौरान खेत में एक पुरानी लोहे की तोप निकली.
  • खेत में तोप निकलने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए.
  • इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दी गई और वह मौके पर पहुंचे.
  • तोप को खेत से बाहर निकलवाने के लिए जेसीबी से खुदाई कराई गई.

खेत में पाई जा सकती है और भी तोप

  • खेत में अभी और भी तोप होने की संभावना के चलते खुदाई का कार्य जारी रखा गया है.
  • पूर्व ग्राम प्रधान लाल सिंह कश्यप ने बताया था कि वर्षों पूर्व जंगल में पहले भी यहां से एक तोप मिली थी.
  • भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने खेत में मिली तोप को सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है.
  • चेयरमैन का कहना है कि सूलीवाला बाग से जुड़ा हुआ इतिहास है और 1857 में 400 से अधिक देशभक्तों को अंग्रेजों ने सूली पर चढ़ा दिया था.
  • देशभक्तों को श्रद्धांजलि देते हुए हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को सूलीवाला बाग में झंडारोहण किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: मासूम बच्ची के साथ से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: जिले के पुरकाजी नगर पंचायत क्षेत्र के हरिनगर गांव में एक खेत में खुदाई के दौरान ब्रिटिशकालीन तोप निकली है. इस तोप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई. खेत में और भी तोप होने की संभावना जतायी जा रही है. इस तोप को भारतीय किसान यूनियन ने सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है.

खुदाई के दौरान पाया गया तोप.

खुदाई के वक्त मिली तोप

  • जिले में खुदाई के दौरान एक ब्रिटिशकालीन तोप पाई गई है.
  • विनोद कश्यप नामक किसान अपने खेत की खुदाई कर कर रहा था.
  • खुदाई के दौरान खेत में एक पुरानी लोहे की तोप निकली.
  • खेत में तोप निकलने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए.
  • इसकी सूचना भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दी गई और वह मौके पर पहुंचे.
  • तोप को खेत से बाहर निकलवाने के लिए जेसीबी से खुदाई कराई गई.

खेत में पाई जा सकती है और भी तोप

  • खेत में अभी और भी तोप होने की संभावना के चलते खुदाई का कार्य जारी रखा गया है.
  • पूर्व ग्राम प्रधान लाल सिंह कश्यप ने बताया था कि वर्षों पूर्व जंगल में पहले भी यहां से एक तोप मिली थी.
  • भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने खेत में मिली तोप को सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है.
  • चेयरमैन का कहना है कि सूलीवाला बाग से जुड़ा हुआ इतिहास है और 1857 में 400 से अधिक देशभक्तों को अंग्रेजों ने सूली पर चढ़ा दिया था.
  • देशभक्तों को श्रद्धांजलि देते हुए हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को सूलीवाला बाग में झंडारोहण किया जाता है.

इसे भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर: मासूम बच्ची के साथ से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

Intro:
मुजफ्फरनगर: खेत में खुदाई के दौरान मिली तोप, ग्रामीणों ने बताया अंग्रेजों के जमाने की

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में एक ब्रिटिशकालीन तोप खेत में खुदाई के दौरान मिली है। खेत से निकली इस तोप को देखने के लिए दिन में ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। बताया जा रहा है कि यहां पहले भी जंगल में दो तोप मिल चुकी हैं।

मुज़फ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की पुरकाज़ी नगर पंचायत क्षेत्र के गांव हरिनगर में एक खेत में खुदाई के दौरान ब्रिटिशकालीन तोप निकली। इस तोप को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। अभी खेत में और भी तोप होने की संभावना जतायी गई है। फिलहाल इस तोप को भारतीय किसान यूनियन ने सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है।

Body:नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि सोमवार को किसान विनोद कश्यप अपने खेत की खुदाई कर कर रहा था, इसी दौरान खेत में एक पुरानी लोहे की तोप निकली। जिसे देखकर उसने इसकी सूचना अन्य ग्रामीणों को दी। खेत में तोप निकलने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। सूचना ​मिलने पर चेयरमैन जहीर फारूकी और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी मौके पर पहुंच गए। तोप को खेत से बाहर निकलवाने के लिए जेसीबी से खुदाई करायी गई। खेत में अभी और भी तोप होने की संभावना के चलते खुदाई का कार्य जारी रखा गया है। चेयरमैन जहीर फारूकी ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान लाल सिंह कश्यप ने बताया था कि वर्षों पूर्व जंगल में पहले भी यहां से एक तोप मिली थी। जिसे प्रशासन ने शहर में ले जाकर रख लिया था। एक तोप आज मिली है जबकि एक और तोप होने की संभावना है। खेत में मिली तोप को ब्रिटिशकालीन बताया जा रहा है।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने खेत में मिली तोप को सूलीवाला बाग में रखवाने की बात कही है। पुरकाज़ी नगर पंचायत चैयरमेन का कहना है कि सूलीवाला बाग़ से जुड़ा हुआ इतिहास है। 1857 में चार सौ से अधिक देशभक्तों को अंग्रेजों ने सूली पर चढ़ा दिया था। बताया जा रहा है कि उसी दौरान देशभक्तों ने अंग्रेजों के हथियार छीन लिए थे। जो तोप खेतों में मिल रही हैं वह उसी दौरान की हैं।

Conclusion:चेयरमैन जहीर फारूकी का कहना है कि इससे पहले भी दो तोप जंगलों में मिली थी, उन्हें भी सूलीवाला बाग में रखवाने के लिए अधिकारियों से अपील की जाएगी। इनमें से एक तोप डीएम और दूसरी एसएसपी आवास पर रखी है। बताया कि देशभक्तों को श्रद्धांजलि देते हुए हर साल 15 अगस्त और 26 जनवरी को सूलीवाला बाग़ में झंडारोहण किया जाता है। जिसमें सभी समाज के लोग हिस्सा लेते हैं।

बाइट— राकेश टिकैट, राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन

बाइट— जहीर फारूकी, चेयरमैन नगर पंचायत पुरकाजी

अजय चौहान
9897799794
Last Updated : Jan 20, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.