मुजफ़्फरनगर: जिले में खतौली के किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर महापंचायत का आयोजन किया गया. इस दौरान किसानों के बीच पहुंचे भाकियू ( Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर जमकर हमला बोला.
किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा पर किसानों को बर्बाद करने की नीति लाने और किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाए गए. राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों का संघर्ष जारी रहेगा. उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित करने की मांग भी की. कहा कि किसानों के हित में आंदोलन लगातार जारी रहेगा. इसमें सभी किसान एकजुट होकर शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की लंबित मांगें जब तक पूरी नहीं हो जाएंगी तब तक किसान शांत नहीं बैठने वाले.
इस महापंचायत के उपरांत ज्ञापन दिया गया. वहीं, भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत के मद्देनजर सुरक्षा के भारी बंदोबस्त नजर आए. राकेश टिकैत ने कहा कि इस सरकार ने किसानों की अनदेखी करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है. अभी तक किसानों को न तो गन्ना मूल्य का बकाया मिला है और न ही इस सत्र का गन्ना मूल्य घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यह सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली है. किसान आर्थिक संकट से घिरा हुआ है. आवारा पशुओं से अपनी फसलों को बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालकर इस सर्दी की रात में खेतों पर पहरेदारी कर रहा है. किसान को यह भी नहीं पता कि उसकी फसल का दाम क्या मिलेगा. उन्होंने कहा कि किसान भारी संख्या में प्रयागराज में होने जा रहे किसान कुंभ में पहुंचें. उन्होंने कहा कि किसानों के हित में जारी उनका आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः केरल के राज्यपाल बोले, सत्ता के खिलाफ लिखना और आलोचना करना ठीक