मुजफ्फरनगरः चरथावल के बाद बुढ़ाना में बंधन बैंक के कर्मचारियों से दो बाइक सवार चार बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने कर्मचारियों पर हमलाकर 90 हजार रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया. बंधन बैंक कर्मचारियों से लूट के बाद चारों बदमाश मौके से फरार हो गये. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हालत मे बैंक कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया.
बैंक कर्मियों से लूट
मामला मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के लुसहना रोड का है. जहां पर बंधन बैंक कर्मचारी ग्रुप से पैसे इकट्ठा कर वापस बैंक लौट रहे थे. इसी बीच दो बाइक सवार बदमाश पीछे से आए और बैंक कर्मियों पर हमला कर दिया. बैंक कर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले लुटेरे पैसे भरा बैग छीनकर फरार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस
आनन-फानन में बैंक कर्मचारियों ने बुढ़ाना थाने में घटना की जानकारी दी. जिसके बाद एसपी देहात मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है. एसपी ने दावा किया कि जल्द ही लुटेरों का पता लगा लिया जाएगा.
पहले भी बंधन बैंक कर्मियों से हुई थी लूट
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको बता दें इससे पहले चरथावल में भी बंधन बैंक कर्मचारियों को बदमाशों ने अपना निशाना बनाया था. बैंक कर्मचारियों से बुढ़ाना गढी मार्ग पर लूट की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है. सोमवार को एक फिर लूट की घटना से बैंक कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.