ETV Bharat / state

चुनाव जीत कर भागे अवतार सिंह भड़ाना को फिर याद आया मुजफ्फरनगर - अवतार सिंह भड़ाना को फिर याद आया मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से जीत हासिल कर विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने भाजपा को दरकिनार कर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. अब उन्होंने खतौली पहुंचकर दोबारा यहां से अपनी दावेदारी पेश की है.

former faridabad mp avtar singh bhadana
अवतार सिंह भड़ाना.
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 5:30 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर भागे अवतार सिंह भड़ाना ने खतौली विधानसभा क्षेत्र में अपने गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ पहुंचकर आगामी चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है. साल 2012 में अवतार के भाई करतार सिंह भड़ाना ने रालोद के टिकट से चुनाव जीतकर खतौली विधानसभा की तरफ झांका भी नहीं था. मगर अब जब चुनाव नजदीक आया तो अवतार सिंह भड़ाना को कांग्रेस में जाने के बाद खतौली विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने के लिए एक बार फिर मौका मिल गया.

कांग्रेस नेता का किया गया भव्य स्वागत

शुक्रवार को हरियाणा के कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना लंबी-लंबी गाडियों के काफिले के साथ खतौली पहुंचे. हाईवे स्थित भंगेला चेकपोस्ट पर भाकियू अंबावता के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण करते हुए उनका स्वागत किया. खतौली के कई स्थानों पर स्वागत कराने के बाद कांग्रेस नेता का काफिला देहात क्षेत्र की ओर कूच कर गया.

राजनीतिक हलचलें तेज

खतौली विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर बाहुल्य गांवों में अनेक लोगों से मुलाकात करने के बाद अवतार सिंह भड़ाना हाईवे 58 स्थित देवराणा रिसोर्ट पहुंचे, जहां हरियाणवी कलाकार विकास बालियान और रेसोर्ट डायरेक्टर हरेंद्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया. मुलाकात का फोकस खतौली विधानसभा पर रहने से राजनीतिक क्षेत्र में हलचल शुरू हो गई है. लोग शुक्रवार को जनपद में हुई कांग्रेस नेता की आमद के अपने हिसाब से कयास लगाने लगे हैं.

इस वजह से पहुंचे थे खतौली

माना जा रहा है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक होने से अब कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना का जनपद में जल्दी-जल्दी आना जाना लगा रहेगा. दरअसल, खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव चांदसमंद में बाबा विक्रम सिंह सरपंच की याद में गांव के बाहर एक बड़ा द्वार बनाया गया है, जिसके उद्घाटन मौके पर कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना के अलावा उत्तराखंड के प्रणव सिंह चैंपियन और हरियाणवी फिल्म कलाकार विकास बालियान व सपा नेता चंदन सिंह चौहान को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था.

अवतार सिंह भड़ाना का राजनीतिक सफर

  1. 1988 में बिना विधायक तत्कालीन हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने अवतार भड़ाना को 6 माह के लिए शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री बनाया.
  2. 1989 में दौसा से जनता दल की टिकट पर कांग्रेस नेता राजेश पायलट के सामने चुनाव हारे.
  3. 1991 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट पर पहली बार सांसद बने.
  4. 1996 में फरीदाबाद से भाजपा के रामचंद्र बैंदा से चुनाव हारे.
  5. 1998 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट न मिलने पर समाजवादी जनता पार्टी की टिकट पर भाजपा के रामचंद्र बैंदा से चुनाव हारे.
  6. 1999 में मेरठ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर दूसरी बार सांसद बने.
  7. 2004 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट पर तीसरी बार सांसद बने.
  8. 2009 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट पर चौथी बार सांसद बने.
  9. 2014 में फरीदाबाद में कांग्रेस की टिकट पर भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर से 4.67 लाख मतों से चुनाव हारे.
  10. 2015 में कांग्रेस छोड़कर हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में शामिल हो गए.
  11. 2016 में अवतार इनेलो छोड़ भाजपा में शामिल हुए और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बने.
  12. 2017 में अवतार भड़ाना उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक बने.

मुजफ्फरनगर : जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर भागे अवतार सिंह भड़ाना ने खतौली विधानसभा क्षेत्र में अपने गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ पहुंचकर आगामी चुनाव के लिए टिकट की दावेदारी पेश की है. साल 2012 में अवतार के भाई करतार सिंह भड़ाना ने रालोद के टिकट से चुनाव जीतकर खतौली विधानसभा की तरफ झांका भी नहीं था. मगर अब जब चुनाव नजदीक आया तो अवतार सिंह भड़ाना को कांग्रेस में जाने के बाद खतौली विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने के लिए एक बार फिर मौका मिल गया.

कांग्रेस नेता का किया गया भव्य स्वागत

शुक्रवार को हरियाणा के कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना लंबी-लंबी गाडियों के काफिले के साथ खतौली पहुंचे. हाईवे स्थित भंगेला चेकपोस्ट पर भाकियू अंबावता के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माल्यार्पण करते हुए उनका स्वागत किया. खतौली के कई स्थानों पर स्वागत कराने के बाद कांग्रेस नेता का काफिला देहात क्षेत्र की ओर कूच कर गया.

राजनीतिक हलचलें तेज

खतौली विधानसभा क्षेत्र के गुर्जर बाहुल्य गांवों में अनेक लोगों से मुलाकात करने के बाद अवतार सिंह भड़ाना हाईवे 58 स्थित देवराणा रिसोर्ट पहुंचे, जहां हरियाणवी कलाकार विकास बालियान और रेसोर्ट डायरेक्टर हरेंद्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने उनका भावपूर्ण स्वागत किया. मुलाकात का फोकस खतौली विधानसभा पर रहने से राजनीतिक क्षेत्र में हलचल शुरू हो गई है. लोग शुक्रवार को जनपद में हुई कांग्रेस नेता की आमद के अपने हिसाब से कयास लगाने लगे हैं.

इस वजह से पहुंचे थे खतौली

माना जा रहा है कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव नजदीक होने से अब कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना का जनपद में जल्दी-जल्दी आना जाना लगा रहेगा. दरअसल, खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव चांदसमंद में बाबा विक्रम सिंह सरपंच की याद में गांव के बाहर एक बड़ा द्वार बनाया गया है, जिसके उद्घाटन मौके पर कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना के अलावा उत्तराखंड के प्रणव सिंह चैंपियन और हरियाणवी फिल्म कलाकार विकास बालियान व सपा नेता चंदन सिंह चौहान को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था.

अवतार सिंह भड़ाना का राजनीतिक सफर

  1. 1988 में बिना विधायक तत्कालीन हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल ने अवतार भड़ाना को 6 माह के लिए शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री बनाया.
  2. 1989 में दौसा से जनता दल की टिकट पर कांग्रेस नेता राजेश पायलट के सामने चुनाव हारे.
  3. 1991 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट पर पहली बार सांसद बने.
  4. 1996 में फरीदाबाद से भाजपा के रामचंद्र बैंदा से चुनाव हारे.
  5. 1998 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट न मिलने पर समाजवादी जनता पार्टी की टिकट पर भाजपा के रामचंद्र बैंदा से चुनाव हारे.
  6. 1999 में मेरठ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट पर दूसरी बार सांसद बने.
  7. 2004 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट पर तीसरी बार सांसद बने.
  8. 2009 में फरीदाबाद से कांग्रेस की टिकट पर चौथी बार सांसद बने.
  9. 2014 में फरीदाबाद में कांग्रेस की टिकट पर भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर से 4.67 लाख मतों से चुनाव हारे.
  10. 2015 में कांग्रेस छोड़कर हरियाणा की इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में शामिल हो गए.
  11. 2016 में अवतार इनेलो छोड़ भाजपा में शामिल हुए और भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य बने.
  12. 2017 में अवतार भड़ाना उत्तर प्रदेश के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर विधायक बने.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.