मुजफ्फरनगर: फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी शुक्रवार को कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने के लिए पहुंची. इस दौरान जिला प्रशासन ने कचहरी परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. आलिया सिद्दीकी के आने की सूचना पर आलाधिकारी भी पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर में मुस्तैद दिखाई पड़े.
दरअसल, बुढ़ाना निवासी सिनेस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया की ओर से मुंबई में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसमें पुलिस ने आलिया की शिकायत पर अभिनेता नवाज़ुद्दीन और उनके परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 323 (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 506 (धमकाना) और धारा 34 (सामान्य इरादे से आपराधिक कृत्य करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया था.
गौरतलब है कि, आलिया ने मुंबई थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. मुंबई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूरा केस मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना कोतवाली को जांच के लिए ट्रांसफर कर दिया था. क्योंकि घटनास्थल बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र का कस्बा ही है, जहां नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी का पैतृक घर है. यहीं पर आलिया 8 साल पहले अपनी बच्ची के साथ नवाजुद्दीन के घर पर रह रही थी. हालांकि आलिया ने मुकदमा अब 8 साल बाद दर्ज कराया है. इसी मामले को लेकर आलिया सिद्दीकी आज न्यायालय में अपने 164 के बयान दर्ज कराने पहुंची थी. कचहरी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच आलिया को कोर्ट लाया गया, जहां पर न्यायाधीश के सामने आलिया ने अपने बयान दर्ज कराए.
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी के अधिवक्ता नदीम सैफी ने जानकारी देते हुए बताया कि, आलिया की शादी सन 2010 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ हुई थी. 2011 में उनका तलाक हो गया था. आलिया ने आरोप लगाया था कि तलाक के बाद 2012 में जब वह बुढ़ाना आई थी तो नवाजुद्दीन के छोटे भाई ने कमरे में ले जाकर उनकी बेटी के साथ गलत हरकत किया और उसे पोर्न वीडियो दिखा रहा था. डेढ़ साल की बच्ची वीडियो देख नहीं सकती. दूसरा, 2012 में जो लोकेशन दिखाई गई है, वह लोकेशन 2013 में बनी है. इसलिए यह तथ्य गलत है. आलिया आज 164 के बयान के लिए मुजफ्फरनगर आई हुई थी. यह एक रूटीन वर्क है. इससे कुछ नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर: नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई के खिलाफ मुंबई में पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
अधिवक्ता नदीम सैफी ने बताया कि, आलिया ने बांद्रा में एफआईआर दर्ज कराई थी. केस ट्रांसफर होकर मुजफ्फरनगर आ गया है, क्योंकि लोकेशन बुढ़ाना की दिखाई गई थी. यह पूरा मामला गलत है. 2010 में शादी हुई. 2011 में तलाक हो गया. 2020 में मुकदमा दर्ज कराया गया. जब 2011 में किसी लड़की का तलाक हो गया तो वह 2012 में कैसे आ जाएगी. एक बात और है कि आपका (आलिया सिद्दीकी) तलाक का मुकदमा चल रहा है. इतने साल तक आप चुप क्यों बैठी रहीं. अभी 164 के बयान हुए हैं. पुलिस इसमें जांच करेगी. वहां के लोगों से पूछताछ करेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.