ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगरः कोरोना पॉजिटिव मिलने पर अग्रसेन विहार सील

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कोरोना संक्रमित के मिलने के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. इसके बाद प्रशासन ने अग्रसेन विहार को हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर सील कर दिया.

author img

By

Published : May 6, 2020, 7:48 AM IST

agrasen vihar sealed.
अग्रसेन विहार बनाया गया हॉटस्पॉट एरिया

मुजफ्फरनगरः शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. जिले में युवक की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिले की नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अग्रसेन विहार को हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया गया. वहीं अग्रसेन विहार के चारों तरफ एक किलोमीटर का एरिया जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं इन एरिया में आवश्यक सामान की होम डिलीवरी जिला प्रशासन कराएगा.

परिवार के 19 लोग क्वारंटाइन
जिले के मोहल्ला अग्रसेन विहार निवासी एक युवक ने अपनी मां और अपना कोरोना टेस्ट मेरठ में कराया था. उसकी मां का उपचार मेरठ के एक प्राइवेट नर्सिंग होम चल रहा था. सोमवार को मेरठ जिला प्रशासन ने युवक के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी जिला प्रशासन को दी. सोमवार रात्रि में ही एसपी सिटी सतपाल ऑतिल, मेडिकल टीम के साथ अग्रसेन विहार पहुंचे. मेरठ से आए कोरोना संक्रमित युवक को बैगराजपुर कोविड एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

agrasen vihar sealed.
अग्रसेन विहार बनाया गया हॉटस्पॉट एरिया

एसपी सिटी के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने संक्रमित युवक के सम्पर्क में रहे परिवार के 19 लोगों को शहर के एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया. उनके सैम्पल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

हॉटस्पॉट एरिया सील
कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र का नक्शा तैयार किया. नई मंडी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि जानसठ अड्डे से एटूजेड रोड स्थित सरकारी ट्यूबवेल तक का एरिया सील किया गया है. कटारिया चौक से परिक्रमा मार्ग को भी सील कर बैरिकेटिंग की गई है. परिक्रमा मार्ग से अलमासपुर चौराहे तक का एरिया सील कर दिया गया है.

आवश्यक सामान की होम डिलीवरी होगी
जिला प्रशासन ने सील किए गए एरिया के लोगों से घरों में रहने की अपील की है. जरूरी वस्तुओं व खाद्यान्न की डिलीवरी घरों पर ही की जाएगी. अब तक जनपद में सिसौली, खतौली, पुरकाजी, मीरापुर, कवाल, किदवईनगर व शेरनगर हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं.

मुजफ्फरनगरः शासन की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है. जिले में युवक की रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि होने के बाद जिले की नई मंडी क्षेत्र के मोहल्ला अग्रसेन विहार को हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया गया. वहीं अग्रसेन विहार के चारों तरफ एक किलोमीटर का एरिया जिला प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं इन एरिया में आवश्यक सामान की होम डिलीवरी जिला प्रशासन कराएगा.

परिवार के 19 लोग क्वारंटाइन
जिले के मोहल्ला अग्रसेन विहार निवासी एक युवक ने अपनी मां और अपना कोरोना टेस्ट मेरठ में कराया था. उसकी मां का उपचार मेरठ के एक प्राइवेट नर्सिंग होम चल रहा था. सोमवार को मेरठ जिला प्रशासन ने युवक के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी जिला प्रशासन को दी. सोमवार रात्रि में ही एसपी सिटी सतपाल ऑतिल, मेडिकल टीम के साथ अग्रसेन विहार पहुंचे. मेरठ से आए कोरोना संक्रमित युवक को बैगराजपुर कोविड एल-1 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया.

agrasen vihar sealed.
अग्रसेन विहार बनाया गया हॉटस्पॉट एरिया

एसपी सिटी के नेतृत्व में काम कर रही टीम ने संक्रमित युवक के सम्पर्क में रहे परिवार के 19 लोगों को शहर के एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया. उनके सैम्पल भी जांच के लिए भेज दिए गए हैं.

हॉटस्पॉट एरिया सील
कोरोना संक्रमित केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने क्षेत्र का नक्शा तैयार किया. नई मंडी कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी का कहना है कि जानसठ अड्डे से एटूजेड रोड स्थित सरकारी ट्यूबवेल तक का एरिया सील किया गया है. कटारिया चौक से परिक्रमा मार्ग को भी सील कर बैरिकेटिंग की गई है. परिक्रमा मार्ग से अलमासपुर चौराहे तक का एरिया सील कर दिया गया है.

आवश्यक सामान की होम डिलीवरी होगी
जिला प्रशासन ने सील किए गए एरिया के लोगों से घरों में रहने की अपील की है. जरूरी वस्तुओं व खाद्यान्न की डिलीवरी घरों पर ही की जाएगी. अब तक जनपद में सिसौली, खतौली, पुरकाजी, मीरापुर, कवाल, किदवईनगर व शेरनगर हॉटस्पॉट घोषित किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.