मुजफ्फरनगर: जनपद के मीरापुर क्षेत्र में शादी के एक सप्ताह बाद ही नवेली दुल्हन ससुराल वालों को नशीली दवा खिलाकर जेवर व रुपये लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति ने पत्नी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
मीरापुर के मोहल्ला कोटला निवासी संजीव पुत्र राजबहादुर की शादी 18 मई को थाना कोटद्वार के एक गांव निवासी युवती से हरिद्वार कोर्ट उत्तराखंड में हुई थी. शादी करने के बाद युवती संजीव के घर मीरापुर आ गई थी. 25 मई को जब संजीव सुबह सो कर उठा तो उसकी पत्नी घर पर नहीं मिली और उसे घर की आलमारी खुली पड़ी मिली. अलमारी से 30 हजार रुपये के सोने की अंगूठी और सोने का मंगलसूत्र गायब था.
इसे भी पढ़े-खुद के पैसे छुपाकर पुलिस को बताई लूट की फर्जी कहानी, पहुंच गए जेल
संजीव ने बताया कि उसके परिवार की सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे. संजीव को रसोई में नशीली गोलियां पड़ी मिली. संजीव ने बताया कि शादी के नाम पर फरार पत्नी ने उससे 70 हजार रुपये ठग लिए हैं. शादी करने के बाद उसकी पत्नी सभी घरवालों को नींद की गोलियां देकर जेवर व नगदी चोरी कर फरार हो गई. उसे संदेह है कि इस पूरे मामले में एक गैंग शामिल है, जिसने उसको जाल में फंसाकर ठगा है. पीड़ित ने पत्नी, उसके भाई, शादी कराने वाले वकील व बिचौलिए के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप